Grok AI News In Hindi: एलॉन मस्क के चैटबॉट ग्रोक AI ने इस समय सोशल मीडिया एक्स पर धूम मचा रखी है, दरसल पिछले दिनों ही एलॉन मस्क के चैटबॉट ग्रोक AI द्वारा यूजर्स को हिंदी में गाली देने के मामले आए थे, जब एक यूजर्स द्वारा ग्रोक से अपने बेस्ट म्यूचूअल 10 फ्रेंड्स को टैग करने के लिए कहा गया था। कुछ देर चुप रहने के बाद जब यूजर ने फिर से सवाल पूछा तो, ग्रोक ने यूजर को हिंदी में मजेदार जवाब दिया, इसके बाद सोशल में एक ट्रेंड शुरू हो गया ग्रोक AI को टैग करके सवाल पूछने का, इनमें कई सवाल राजनीति पर अर्थात राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी थे, जिसका भी ग्रोक ने अनफिल्टर्ड जवाव दिए, जो काफी मजेदार थे, यूजर्स द्वारा गलती बताने के बाद ग्रोक सॉरी भी बोलता है। लेकिन इसके साथ ही ग्रोक की ट्रोलिंग भी शुरू हो गई।
अब आया एलॉन मस्क का फनी रिएक्शन
अब इस मामले में एलॉन मस्क का मजेदार रिएक्शन आया है, दरसल बीबीसी ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें बताया गया था, एलॉन मस्क के ग्रोक ने भारत में धूम क्यों मचा रखी थी, एलॉन मस्क ने बीबीसी हिंदी के उस रिपोर्ट आर्टिकल को एक फनी इमोजी के रिएक्शन के साथ पोस्ट किया है। उनकी यह पोस्ट कुछ देर में ही वायरल हो गई और कुछ देर में ही उसे मिलियन व्यूज मिल गए। इसके साथ ही उनके पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ भी आ गई। एक यूजर ने ग्रोक को टैग करके एलॉन मस्क की लॉफिंग इमोजी का मतलब पूछा, जिसके जवाब में ग्रोक ने कहा, वह राजनैतिक सवालों के अनफिल्टर्स जवाब पर लॉफिंग रिएक्शन है।
जब खबर आई आईटी मंत्रालय ने नोटिस भेजा
बीच में खबर आई थी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को, आईटी मिनिस्ट्री नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है, लेकिन अब मंत्रालय ने खुद इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने कोई नोटिस इशू किया है, बल्कि वह इस मामले को समझने की कोशिस कर रहे हैं, और इसके लिए वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के लगातर संपर्क में हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार MeitY के अधिकारी लगातार एक्स के साथ बातचीत कर रहे हैं और यह जानने की कोशिस कर रहे हैं कि कौन से भारतीय कानून का उल्लंघन कीस स्तर पर हुआ है या कानून टूटा है।