Site icon SHABD SANCHI

Elon Musk की अमीरी में हुई बढ़ोतरी! नेटवर्थ $700 अरब के पार

Elon Musk Salute Controversy

Elon Musk Salute Controversy

Elon Musk Networth: विश्व के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क अब और भी अमीर हो गए हैं. जी हां एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 700 अरब डॉलर के पार जा चुकी है, जिसके बाद वह दुनिया के पहले ऐसे इंसान बन चुके हैं, जिसकी संपत्ति 700 अरब डॉलर के पार गई हों. आपको बता दें कि एलन मस्क अमेरिका के दिग्गज कारोबारी हैं और दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी हैं. चलिए बताते हैं कि आखिर एलन मस्क की संपत्ति में एकदम से यह इजाफा कैसे आया है और अब एलन मस्क की कुल संपत्ति कितना हो गई है.

Elon Musk Total Networth (एलन मस्क की कुल संपत्ति)

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 700 अरब डॉलर के पार जा चुकी है, जिसके बाद अब एलन मस्क की कुल संपत्ति यानी नेटवर्थ 749 अरब डॉलर हो चुकी है. एलन मस्क की संपत्ति में एकदम से यह इजाफा तब हुआ है, जब डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के स्टॉक को लेकर एलन मस्क के पक्ष में फैसला सुनाया है.

गौर करने वाली बात यह है कि बीते सप्ताह डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने एलन मस्क के साल 2018 के पे पैकेज से जुड़े स्टॉक ऑप्शन को बहाल कर दिया, जिसे पहले एक निचली अदालत ने रद्द कर दिया था. एलन मस्क का साल 2018 का सैलरी पैकेज 56 अरब डॉलर का था. इसे सुप्रीम कोर्ट ने बहाल किया और कहा कि पे पैकेज रद्द करने वाला 2024 का फैसला मस्क के लिए अन्यायपूर्ण था.

टेस्ला से एलन मस्क का पैकेज

गौरतलब है कि, एलन मस्क की संपत्ति में बढ़ोतरी होने का एक कारण यह भी है कि टेस्ला स्टेकहोल्डर्स ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के पे पैकेज को मंजूरी दी थी, जिसके बाद डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने 139 अरब डॉलर के टेस्ला स्टॉक ऑप्शन को फिर शुरू करने का फैसला सुनाया, जिसके बाद एलन मस्क की संपत्ति में इजाफा हुआ. साथ ही पिछले हफ्ते यह खबरें भी आई थी कि एलन मस्क की SpaceX कंपनी आईपीओ लाने वाली है, जिससे भी मस्क की संपत्ति में इजाफा हुआ.

World 2nd Richest Person (दुनिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति)

एलन मस्क के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज है, जो मस्क की संपत्ति से 500 अरब डॉलर पीछे हैं. लैरी पेज की कुल संपत्ति लगभग 260 अरब डॉलर है.

Exit mobile version