Elon Musk Political Party Name: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला-स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में बड़ा धमाका करते हुए नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ के गठन का ऐलान किया है। यह कदम मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाल के तीखे मतभेदों के बीच उठाया है। मस्क का कहना है कि यह पार्टी अमेरिका के लोगों को उनकी ‘स्वतंत्रता वापस’ दिलाने के लिए बनाई गई है।
)मस्क और ट्रंप के बीच तनाव तब बढ़ा
Elon Musk, America Party, Donald Trump: जब ट्रंप ने हाल ही में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ (Big Beautiful Bill) नामक एक बड़े टैक्स-कट और खर्च बिल पर हस्ताक्षर किए। मस्क ने इस बिल का खुलकर विरोध किया था, क्योंकि उनका मानना है कि यह बिल देश के कर्ज को बढ़ाकर 3.4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा देगा। मस्क ने इसे ‘बेकार खर्च और भ्रष्टाचार’ का प्रतीक बताते हुए कहा कि अमेरिका में अब ‘एक-पक्षीय व्यवस्था’ चल रही है, जो लोकतंत्र नहीं है।
मस्क ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा,
“2:1 के अनुपात से आप चाहते हैं कि एक नई राजनीतिक पार्टी बने, और अब यह बन गई है। आज अमेरिका पार्टी का गठन हुआ है ताकि आपको आपकी आजादी वापस मिल सके।”
मस्क ने 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस पर X पर एक पोल भी किया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या लोग दो-पक्षीय (या कुछ के अनुसार एक-पक्षीय) व्यवस्था से स्वतंत्रता चाहते हैं। इस पोल में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें ज्यादातर ने नई पार्टी के पक्ष में राय दी।
मस्क का लक्ष्य इस पार्टी के जरिए महत्वपूर्ण सीनेट और हाउस सीटों पर ध्यान केंद्रित कर संसद में प्रभाव डालना है। उन्होंने उन सांसदों को हराने की कसम खाई है, जिन्होंने ट्रंप के बिल का समर्थन किया। मस्क ने खास तौर पर रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी का समर्थन करने की बात कही, जिन्होंने इस बिल का विरोध किया था।
हालांकि, अमेरिकी राजनीति में तीसरी पार्टी का उभरना आसान नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि इलेक्टोरल कॉलेज, विनर-टेक्स-ऑल सिस्टम और सख्त बैलट नियमों के कारण तीसरी पार्टी को सफलता मिलना मुश्किल होता है। फिर भी, मस्क की अपार संपत्ति और उनके X प्लेटफॉर्म की पहुंच इस नए सियासी प्रयोग को एक अलग ताकत दे सकती है।
ट्रंप ने भी मस्क पर पलटवार करते हुए उनकी कंपनियों को मिलने वाली अरबों डॉलर की सब्सिडी पर सवाल उठाए और कहा कि मस्क का ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) अब उनके खिलाफ ही जा सकता है। मस्क और ट्रंप की यह जंग 2026 के मध्यावधि चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के लिए खतरा बन सकती है।