Elon Musk NETFLIX Controversy: टेक टायकून और xAI के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं है। इस बार उनका निशाना है स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स (Netflix), जिसके खिलाफ उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जोरदार कम्पैन शुरू की। मस्क ने पोस्ट में नेटफ्लिक्स को कैंसिल करने की सलाह दी, जिसमें उन्होंने लिखा, “Cancel Netflix for the health of your kids – VERY IMPORTANT.”
यह पोस्ट एक तस्वीर के साथ थी, जिसमें नेटफ्लिक्स के कंटेंट पर सवाल उठाए गए, जैसे व्हाइट मैन को विलन, ब्लैक मैन को हीरो, और बच्चों का सेक्शुअलाइजेशन (Netflix Content Criticism) दिखाया गया। मस्क ने इसे सोशल इंजीनियरिंग का हिस्सा बताया, न कि मनोरंजन।
नेटफ्लिक्स पर क्यों गुस्सा हैं एलोन मस्क
Why Elon Musk Is Boycotting Netflix: मस्क का गुस्सा नेटफ्लिक्स के कंटेंट और इसके क्रिएटर्स के बयानों से शुरू हुआ। खास तौर पर, हाल ही में नेटफ्लिक्स के एनीमेटेड सीरीज ‘डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क’ (Dead End Paranormal Park Controversy) के डायरेक्टर हैमिश स्टीले (Hamish Steele Controversy) ने राइट-विंग एक्टिविस्ट चार्ली किर्क (Charlie Kirk Murder) की हत्या पर कथित तौर पर आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे।
मस्क ने इसे बच्चों के लिए अनसुटेबल कंटेंट बताते हुए नेटफ्लिक्स से सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने की बात कही। इसके अलावा, मस्क ने नेटफ्लिक्स को ट्रांसजेंडर एजेंडा (NETFLIX Transgender Agenda) और प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, जो उनकी मान्यताओं से मेल नहीं खाता। मस्क ने X पर यूजर्स को टैग करते हुए लिखा कि अगर नेटफ्लिक्स ऐसे कंटेंट को सपोर्ट करता है, तो उनके पैसे की जरूरत नहीं। यह पोस्ट डोग डिजाइनर की एक मीम के जवाब में आई, जिसमें नेटफ्लिक्स को ट्रॉजन हॉर्स (Trojan Horse Meme) की तरह बच्चों के लिए खतरा बताया गया था
कितने लोगों ने NETFLIX सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दिया
How many people canceled their Netflix subscription: मस्क की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। X पर #CancelNetflix (Cancel Netflix Trend) ट्रेंड करने लगा, और यूजर्स ने अपनी कैंसिलेशन स्क्रीनशॉट्स शेयर करने शुरू कर दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 अक्टूबर तक मस्क की पोस्ट को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले, और करीब 2.5 लाख यूजर्स ने इसे रीपोस्ट या लाइक किया। डेटा एनालिटिक्स फर्म सिमिलरवेब के प्रारंभिक अनुमान बताते हैं कि मस्क के कम्पैन के 24 घंटे के भीतर नेटफ्लिक्स की वेबसाइट ट्रैफिक में 15% की गिरावट आई, जो यूजर्स की सब्सक्रिप्शन कैंसिलेशन की ओर इशारा करता है।
सोशल मीडिया पोस्ट्स के विश्लेषण से पता चला कि लगभग 50,000 से 70,000 यूजर्स ने नेटफ्लिक्स को अनसब्सक्राइब किया, खासकर भारत, अमेरिका और यूरोप में। एक यूजर ने लिखा, “मस्क की सलाह मानकर आज नेटफ्लिक्स कैंसिल कर दिया, मेरे बच्चे अब सेफ.” हालांकि, नेटफ्लिक्स ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयर में 2% की गिरावट दर्ज की गई।