Site icon SHABD SANCHI

Elon Musk Network Vs GDP Of Countries: मस्क चाहें तो 2 बार खरीद लें पाकिस्तान

Elon Musk Network Vs Countries GDP: एलन मस्क की नेट वर्थ 750 बिलियन डॉलर को पार कर गई है, जो कई देशों की पूरी इकोनॉमी से ज्यादा है। (Elon Musk Net Worth Exceeds Country GDPs) दिसंबर 2025 में स्पेसएक्स वैल्यूएशन के उछाल से मस्क की संपत्ति रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। मस्क की संपत्ति अब उन देशों की GDP से कई गुना ज्यादा है, जिनकी अर्थव्यवस्था 750 बिलियन से कम है। ये दिखाता है कि एक व्यक्ति की संपत्ति पूरी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ रही है। (Musk Wealth Multiple Country GDPs) आइए, जानें वो देश कौन से हैं.

मस्क की नेट वर्थ vs देशों की GDP:

Musk Net Worth Comparison Country GDPs: मस्क की 750 बिलियन डॉलर संपत्ति कई देशों की GDP से ज्यादा या कई गुना है। उदाहरण:

Elon Musk Net Worth Vs Pakistan GDP

ये तुलना करना अपने आप में हास्यास्पद है. पाकिस्तान की इकोनॉमी से मस्क की संपत्ति की तुलना करना, मस्क की बेज्जती जैसा है. पाकिस्तान की इकोनॉमी Vs एलन मस्क की संपत्ति (Pakistan’s economy vs. Elon Musk’s wealth) की बात करें तो पाकिस्तान की GDP 340 बिलियन डॉलर है और मस्क की संपत्ति 750 बिलियन डॉलर। यानी मस्क चाहें तो दो बार पाकिस्तान को खरीद सकते हैं. हालांकि मस्क एक समझदार निवेशक हैं वो इतना बुरा सौदा कभी नहीं करने वाले।

Elon Musk Net Worth Vs India GDP

भारत की इकोनॉमी 4 ट्रिलियन डॉलर है यानी 400 लाख करोड़ और ये मस्क की संपत्ति से कई गुना ज़्यादा है. मस्क की संपत्ति 750 बिलियन डॉलर है यानी भारत की इकोनॉमी जितनी संपत्ति बनाने के लिए मस्क को अपनी संपत्ति लगभग 5.4 गुना पैसे कमाने पड़ेंगे। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना ज्यादा है.

Exit mobile version