Elon Musk Net Worth Till Today: एलन मस्क ने फिर इतिहास रच दिया है! टेस्ला, स्पेसएक्स और xAI के मालिक मस्क दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं, जिनकी नेट वर्थ 750 बिलियन डॉलर (करीब 63 लाख करोड़ रुपये) को पार कर गई है। (Elon Musk Net Worth 750 Billion) फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 तक मस्क की संपत्ति 765 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। (Forbes Elon Musk Richest Person Update) स्पेसएक्स की वैल्यूएशन में भारी उछाल और टेस्ला शेयर्स की रैली ने ये कमाल किया। मस्क अब ट्रिलियनेयर की रेस में सबसे आगे हैं। मस्क जल्द दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर भी बन सकते हैं।
स्पेसएक्स का धमाका: वैल्यूएशन 900 बिलियन पार,
SpaceX Valuation Surge Musk Wealth: स्पेसएक्स की हालिया फंडिंग राउंड ने कंपनी को 900 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन दी, जो पिछले साल से दोगुनी है। (SpaceX 900 Billion Valuation) मस्क के 42% स्टेक से उनकी संपत्ति में एक झटके में 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हुआ। स्पेसएक्स का स्टारशिप प्रोग्राम और स्टारलिंक एक्सपैंशन ने इनवेस्टर्स का कॉन्फिडेंस बढ़ाया। (Starlink Expansion Boost SpaceX) स्पेसएक्स अब मस्क की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है, टेस्ला से आगे।
टेस्ला और xAI का योगदान: रोबोटैक्सी और AI से बूस्ट
Tesla xAI Contribution Musk Net Worth: टेस्ला शेयर्स में 15% उछाल और रोबोटैक्सी लॉन्च की खबरों ने मस्क की संपत्ति को बूस्ट दिया। (Tesla Robotaxi Launch Impact) मस्क के 13% स्टेक से टेस्ला योगदान मजबूत। xAI 300 बिलियन वैल्यूएशन पर फंडिंग की बात कर रही है, मस्क के स्टेक से 100 बिलियन+ का फायदा। (xAI Valuation Musk Wealth) मस्क की कंपनियां AI, स्पेस और EV में लीड कर रही हैं।
मस्क की संपत्ति की यात्रा: 2020 से अब तक के मील के पत्थर
(Elon Musk Wealth Journey)
- 2020: 24 बिलियन डॉलर।
- 2021: 300 बिलियन पार।
- 2024: 400 बिलियन।
- 2025: 500 बिलियन, फिर 600, अब 750 बिलियन+। (Elon Musk Net Worth Milestones) मस्क की संपत्ति कई देशों के GDP से ज्यादा है।
स्पेसएक्स IPO और xAI ग्रोथ से मस्क जल्द ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। (Elon Musk First Trillionaire Prediction) एक्सपर्ट्स कहते हैं कि AI और स्पेस सेक्टर में उनका विजन उन्हें अनबीटेबल बना रहा है।

