Elon Musk India Visit Date: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क, जल्द भारत आने वाले हैं. वो भी उस वक़्त जब भारत में आम चुनाव (Loksabha Election 2024) होने वाले हैं. कहा जा रहा है कि एलन मस्क की भारत यात्रा (Elon Musk India Trip) कहीं न कहीं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और BJP को चुनाव में फायदा पहुंचाने वाली हो सकती है. इस टॉपिक पर हम आगे बात करेंगे, फ़िलहाल आपकी एक्साइटमेंट को कम करने के लिए हम पहले ये बता देते हैं कि एलन मस्क कब भारत आएँगे (When Elon Musk Coming To India) और मस्क भारत आ क्यों रहे हैं?
एलन मस्क इंडिया कब और क्यों आ रहे हैं?
Why And When Elon Musk Coming To India: भारत में एलन मस्क 3 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट करने वाले हैं. एलन मस्क की EV कार बनाने वाली कंपनी TESLA का एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट INDIA में स्थापित होने जा रहा है. यानी कुछ ही सालों में आपको Made In India Tesla देखने और खरीदने को मिलने वाली है. TESLA की एक टीम भारत आकर अच्छी जगह पर जमीन की तलाश करने के लिए पहुंचने वाली है. और इसी टीम के साथ मस्क भी इंडिया पहुँचने वाले हैं. कहा जा रहा है कि Tesla Plant India, भारत के कुछ चुनिंदा राज्यों में से किसी एक में स्थापित किया जा सकता है. जैसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु या फिर गुजरात। कहा जा रहा है कि मस्क इसी महीने इंडिया आ रहे हैं.
पीएम मोदी से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं मस्क
PM Modi Elon Musk Meeting: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की 2 बार मुलाकात हो चुकी है. सबसे पहले दोनों की मीटिंग अमेरिका में TESLA प्लांट में हुई थी ये 2015 की बात है. इसके बाद पिछले साल ही जब पीएम मोदी अमेरिका यात्रा पर गए थे जब उनकी वाइट हॉउस में Elon Musk से भेंट हुई थी और इसी दौरान Elon Musk ने India में Tesla Plant डालने की अनाउंसमेंट करते हुए जल्द भारत यात्रा पर आने की बात कही थी. फाइनली वो दिन आ गया है. टेस्ला प्लांट भारत में स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है और मस्क इसी महीने भारत आकर पीएम मोदी से मिलने वाले हैं. इस मीटिंग को लेकर मस्क बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने ट्वीट कर भी पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई है. मस्क ने X पर पोस्ट लिखने हुए कहा- भारत में पीएम मोदी से मिलने की राह देख रहा हूं
मस्क का इंडिया आना बीजेपी के लिए फायदा?
Elon Musk का भारत आना और Tesla Plant India की अनाउसंमेंट करना देश के लिए फायेमंद तो है ही साथ ही चुनावी माहौल में भारतीय जनता पार्टी को भी फायदा पहुंचा सकता है. जाहिर है बीजेपी की दक्षिण राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों की तुलना में पकड़ कमजोर है. अगर एलन मस्क किसी दक्षिणी राज्य में प्लांट स्थापित करने की घोषणा करते हैं तो वहां के वोटर्स का इंटरेस्ट बीजेपी की तरफ बढ़ सकता है. और वैसे भी TESLA PLANT INDIA का इंतजार हर भारतीय कर रहा है तो मस्क की इंडिया यात्रा ही अपने आप में बीजेपी के लिए सबसे बड़ा चुनावी कैम्पेन साबित होने वाला है.