विश्व के सबसे अमीर कारोबारी एलॉन मस्क ने एप्पल प्रोडक्ट्स (APPLE PRODUCT) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एप्पल की ओपनएआई ले साथ पार्टनरशिप का खुलकर विरोध किया है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर उन्होंने इस बात को भी लिखा है। जिसमें कहा कि अगर ऐसा होता है तो वह अपने कंपनी से एप्पल के सारे प्रोडक्ट बैन कर देंगे।
उन्होंने लिखा की कंपनी आने वाले विजीटर्स के पास अगर एप्पल का प्रोडक्ट मिलता है तो उसे एंट्री गेट पर ही रोक दिया जाएगा
ओपनएआई के साथ पार्टनरशिप का ऐलान
एप्पल ने अपने प्रॉडक्ट्स को और बेहतर बनाने के लिए एआई के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है। जिसके लिए उसने चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। लोगों को डर है कि कंपनी के इस फैसले से कहीं उनका डाटा न लीक हो जाए।
एपल के डिवाइस बैन किए जाएंगे
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की है। उन्होने लिखा- अगर एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम लेवल पर ओपनएआई की इट्रीगेट करता है तो मेरी कंपनियों में एपल के डिवाइस बैन किए जाएंगे। यह पूरी तरह से अनएक्सपेटेबल सिक्योरिटी वायलेंस होगा।
सभी विजिटर्स की गेट पर ही जांच की जाएगी
उन्होंने लिखा कि कंपनी में आने वाले सभी विजिटर्स की गेट पर ही जांच की जाएगी। अगर उनके पास एप्पल की कोई डिवाइस पाई जाती है तो उसे जमा कराया जाएगा। एपल पर तंज कसते हुए उन्होनें लिखा कि यह स्पष्ट रूप से बेतुका है। एपल इतना भी स्मार्ट नहीं है कि वह खुद का अपना एआई बना सके। साथ ही अपनी सुरक्षा और गोपनीयता को बचा सके।
स्थानंतरित होने वाले डेटा की सुरक्षा करता है
प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए एपल के पास खास आर्किटेक्चर है। जिसके कारण वो डेटा से समझौता नही करता है। फेसटाइम और ICLOUD जैसी सर्विस आपके फोन से स्थानंतरित होने वाले डेटा की सुरक्षा करता है। सर्वर पर डेटा को संग्रहित करने के बाद एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है। किसी तरह का कोई बग आने पर बिना किसी इंटरफेस के तुरंत सॉफ्टवेयर अपडेट करता है।