Elli Avram Bollywood Journey: बॉलीवुड हमेशा ही अपनी विविधता और प्रतिभा के लिए जाना जाता है। जब एक विदेशी अभिनेत्री भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाती है तो यह और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाता है। ऐसा ही एक नाम है एली अवराम का, एली अवराम स्वीडिश-ग्रीक मूल की खूबसूरत अभिनेत्री हैं जिन्होंने दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ हिंदी सिनेमा में लाखों लोगों की प्रशंसाएं बटोरी हैं। वे केवल ग्लैमर की दुनिया में ही नहीं बल्कि कई रियलिटी शोज फिल्म और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है और अपने डांस स्किल से उन्होंने खुद को साबित भी किया है।

एली अवराम का बॉलीवुड प्रेम (elli avram bollywood career)
बात करें उनके बचपन की तो एली अवराम का जन्म 29 जुलाई 1990 को स्टॉकहोम स्वीडन में हुआ था। उनका असली नाम elisabet avramidou है। एली ने बचपन से ही थिएटर और डांस में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी। 17 साल की उम्र में एली ने परदेसी डांस ग्रुप के साथ परफॉर्मेंस शुरू करना शुरू कर दिया जिसमें वह बॉलीवुड डांस स्टाइल में नाचती थी और यही से शुरू हुआ उनका बॉलीवुड के प्रति प्रेम और उन्होंने फैसला किया कि वह इंडिया में जाकर एक्टिंग करियर में हाथ आजमाएंगीं।
एली भारत में 2012 में आई और कुछ महीनो के अंदर हिंदी सीख गई। इसके बाद उन्होंने 2013 में मिकी वायरस की नाम की मूवी में मनीष पॉल के अपोजिट काम किया। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन एली के खूबसूरती की काफी चर्चा हुई। इसके बाद एली ने कई फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस और आइटम सॉन्ग किया जिसमें सबसे फेमस हुआ नाम शबाना मूवी का जुबी जुबी डांस नंबर, इसके बाद एली ने 2022 में अमिताभ बच्चन के साथ भी स्क्रीन भी शेयर की।
और पढ़ें: कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर हुआ हमला कपिल की सुरक्षा बढ़ाई गई
एली अवराम और आशीष चंचलानी का प्रेम सम्बंध
बात करें एली के रियलिटी शोज की लोकप्रियता की तो एली ने 2013 में बिग बॉस सीजन 7(elli avram bigg boss season 7) में भाग लिया और यही से उन्हें असली पहचान मिली। अपनी मासूमियत सौम्यता और हिंदी बोलने की कोशिश के चलते हुए वे दर्शकों को बहुत पसंद आ रही थी। यहां तक की सलमान खान के साथ उनकी दोस्ती भी चर्चा का विषय रही। इसके बाद वे झलक दिखला जा जैसे डांस शो में भी नजर आई और हाल ही में एली अवराम एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। हाल ही में एली अवराम और आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो शेयर की है जिसमे आशीष चंचलानी एली अवराम को गोद में उठाए हुए दिखाई दे रहे हैं और इस रोमांटिक तस्वीर के नीचे उन्होंने कैप्शन दिया है ‘finally’
इस रोमांटिक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं जिसको देखते हुए फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उन्हें बधाई भी दे रहे हैं। हालांकि इनके डेटिंग रूमर फरवरी 2025 से ही सामने आ रहे थे परंतु इसे पब्लिक कंफर्मेशन हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से मिला है। परंतु अब देखना यह होगा कि क्या यह पोस्ट सच में एक रोमांटिक पोस्ट है या किसी बड़े प्रोजेक्ट का प्रमोशन? क्योंकि सोशल मीडिया फॉलोअर्स का मानना है कि यह आशीष चंचलानी के किसी आगामी प्रोजेक्ट का या प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है।