Elephants again created havoc in Ganjar village of Sidhi: संजय टाइगर रिजर्व के पोड़ी वनमंडल में जंगली हाथियों ने एक बार फिर दस्तक दी है। हाथियों के झुंड ने ग्राम गांजर में सोमवार की देर रात जमकर उत्पाद मचाया। एक कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित रमेश मिश्रा का परिवार रात में सो रहा था तभी, रात करीब 1 बजे हाथियों के झुंड ने अचानक मकान की दीवारें तोड़ दीं। हालांकि परिवार के सदस्य समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए।
हाथियों ने मकान में रखी गेहूं की बोरियां खा लीं और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया। पोड़ी रेंज की रेंजर कविता रावत के अनुसार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है। पीड़ित परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया गया है। बतादें कि गांजर और आसपास के गांवों में यह पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार हाथियों के उत्पात की घटनाएं हो चुकी हैं।