रीवा में 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से विद्युत कर्मी घायल

Electricity worker

Electricity worker injured after coming in contact with 11000 KV line in Rewa: रीवा में एक विद्युत कर्मी सुधार कार्य के दौर हादसे का शिकार हो गया। 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से सुधार कार्य कर रहे विद्युत कर्मी की टोपी में अचानक आग लग गई, जिससे हड़बड़ाहट में वह करीब 8-9 फ़ीट की ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक सहयोगी कर्मचारी ने सप्लाई बंद नहीं की थी जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया। यह हादसा आज सुबह बनाकुइयां सब स्टेशन में हुआ। जहां दादर निवासी नीरज तिवारी हादसे का शिकार हो गया। घटना के संबंध में घायल के पिता ने बताया कि 11 हजार केवी लाइन का फौल्ट सुधारने के लिए युवक खंभे में चढ़ा था, लेकिन सहयोगी कर्मचारी ने सप्लाई बंद नहीं की और खंभे में चढ़ा युवक करंट की चपेट में आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *