सीधी जिले के 180 गांवों की बंद होगी बिजली, विभाग ने लिया निणर्य

सीधी। एमपी के सीधी जिले के 180 गांवों में गुरूवार यानि की 23 जनवरी को बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। बिजली व्यवस्था को बेहरत बनाने के लिए बिजली विभाग 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र सीधी में नए फीडर को जोड़ने का काम करेगा। बिजली अधिकारियों के अनुसार इस कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली अपूर्ति नही होगी। बिजली अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी है कि 33 केवी के सेमरिया, सिहावल, मड़वास जेपी-1 (बरमबाबा) और जेपी-2 (बघवारी) फीडरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्य की प्रगति के आधार पर बिजली कटौती की अवधि को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
मिलेगी अच्छी बिजली
बिजली विभाग के द्वारा उक्त क्षेत्र की बिजली सप्लाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह मेन्टीनेश का काम कर रहा है। बिजली अधिकारियों का कहना है कि इस कार्य से इस क्षेत्र की बिजली सप्लाई व्यवस्था अच्छी हो जाएगी। नए फीडर के जुड़ने से न केवल बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि भविष्य में होने वाली तकनीकी समस्याओं को भी कम किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *