Site icon SHABD SANCHI

ELECTRIC VEHICLE: एक बार चार्ज में 100 किमी तक बेरोकटोक सफर!

ग्राहक 2,999 रुपये की बुकिंग राशि का भुगतान करके बाइक (ELECTRIC VEHICLE) को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं,,,,,

ओबेन इलेक्ट्रिक ने भारत में ओबेन रोअर ईज़ी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च (ELECTRIC VEHICLE) की है। कंपनी का दावा है कि बाइक का टॉप मॉडल फुल चार्ज पर 175km की रेंज देता है। बाइक को महज 45 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है। बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप ने अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों के साथ इलेक्ट्रिक बाइक को तीन वेरिएंट में पेश किया है।

शुरुआती कीमत 89,999 रुपये

बाइक की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। जो टॉप वेरिएंट में 1.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। ग्राहक 2,999 रुपये की बुकिंग राशि का भुगतान करके बाइक (ELECTRIC VEHICLE) को ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि टेस्ट राइड और डिलीवरी तुरंत उपलब्ध है।

27 नवंबर को भारतीय बाजार में

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (ELECTRIC VEHICLE) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 27 नवंबर को भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। होंडा की ओर से भेजे गए लॉन्च इनविटेशन में ‘आगे क्या है’ और ‘लाइटनिंग बोल्ट’ जैसे नारे दिए गए हैं।

ELECTRIC VEHICLE की ताकत

कंपनी (ELECTRIC VEHICLE) का कहना है कि यह स्कूटर एक्टिवा 110 जितना पावरफुल होगा और सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज मिलेगी। इसे स्वैपेबल बैटरी के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इटली के मिलान में आयोजित EICMA ऑटो शो में इसका कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था।

ELECTRIC VEHICLE में स्कूटी भी

लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टीवीएस आई-क्यूब, एथर रिज्टा, एथर 450एक्स, बजाज चेतक और ओला एस1 रेंज से होगा। ई-एक्टिवा को पारंपरिक स्कूटर डिजाइन दिया गया है। जो देखने में काफी साधारण लगता है। इसमें हेडलाइट फ्रंट पैनल पर दी गई है, जबकि एक्टिवा पेट्रोल वर्जन में हेडलाइट हैंडल बार पर मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इन रंगों में पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटैलिक जैसे कलर शामिल हैं।

Exit mobile version