Site icon SHABD SANCHI

ELECTRIC MPV EMAX: भारत में लॉन्च हुई BYD INDIA की ये धांसू कार!

भारत में 30 लाख रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में ऐसी कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है जो सीधे तौर पर BYD eMax 7 (ELECTRIC MPV EMAX) को टक्कर दे,,,

BYD India ने आज भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक MPV eMax (ELECTRIC MPV EMAX) लॉन्च की है। यह BYD E6 इलेक्ट्रिक MPV का फेसलिफ्ट वर्जन है। जिसे नए नाम, अपडेटेड डिजाइन, नए फीचर्स और पहले से बेहतर रेंज के साथ पेश किया गया है। BYD का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज होने पर 530 किलोमीटर की रेंज तय करती है।

ELECTRIC MPV EMAX के दो वेरिएंट

इलेक्ट्रिक एमपीवी (ELECTRIC MPV EMAX) को दो वेरिएंट प्रीमियम और सुपीरियर में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6-सीटर प्रीमियम के लिए 26.90 लाख रुपये और 7-सीटर सुपीरियर वेरिएंट के लिए 29.90 लाख रुपये रखी गई है। ये कीमतें पूरे भारत में शुरुआती, एक्स-शोरूम हैं। eMax 7 की कीमत BYD E6 से 2.25 लाख रुपये कम है। इलेक्ट्रिक एमपीवी 8 साल/1.6 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी और 8 साल/1.5 लाख किलोमीटर की मोटर वारंटी के साथ आती है।

हेडलैंप में नए इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट

भारत में 30 लाख रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में ऐसी कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है जो सीधे तौर पर BYD eMax 7 (ELECTRIC MPV EMAX) को टक्कर दे। हालांकि, इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इलेक्ट्रिक विकल्प के रूप में खरीदा जा सकता है। BYD eMax 7 में एलईडी हेडलैंप और ATO 3 जैसी ग्रिल अपडेट की गई है। कंपनी ने इसके बंपर को भी अपडेट किया है और इसके हेडलैंप में नए इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं।

कार 6 और 7 सीटर विकल्प में पेश

इलेक्ट्रिक एमपीवी (ELECTRIC MPV EMAX) में चार कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। इनमें क्वार्ट्ज ब्लू, कॉसमॉस ब्लू, क्रिस्टल व्हाइट और हार्बर ग्रे शामिल हैं। BYD eMax के केबिन में डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम मिलती है। कार का डैशबोर्ड ऑल-ब्लैक कलर में है, जिसे स्पोर्टी टच देने के लिए क्रोम स्ट्रिप दी गई है। कार को 6 और 7 सीटर विकल्प में पेश किया गया है और इसकी सीटों पर ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री है। इसके डोर पैड्स को भी सॉफ्ट-टच लेदरेट से कवर किया गया है। 

यह भी पढ़ें- AIRTEL PLAN: 2 हजार से भी कम के रिचार्ज पर पाएं 365 दिन की वैलिडिटी!

Exit mobile version