Site icon SHABD SANCHI

रीवा से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, रूट तय

रीवा। रीवा से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आने वाले समय में शुरू हो जाएगा। इसके लिए नगर-निगम प्रशासन रीवा ने तैयारी कर लिया है। जानकारी के तहत पुणे की एक नामी कंपनी से इलेक्ट्रिक बस संचलान को लेकर अनुबंध हुआ है और आगामी माह से 6 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरु होने की संभावना है। जानकारी के तहत रीवा से इलेक्ट्रिक बसों के चालू करने के लिए नगर निगम द्वारा कई बार टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन ऑपरेटर नहीं मिल पाने की वजह से यह बस सेवा शुरु नहीं हो रही थी। जिसके चलते इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नही हो पा रहा।

अनुभवी कंपनी से अनुबंध

ननि के सबंधित अधिकारियों से जो जानकारी मिल रही है, उसके तहत अब जिस कंपनी को अनुबंधित किया गया है, वह पहले से ही नवी मुंबई समेत महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सफलतापूर्वक इलेक्ट्रिक बसें संचालित कर रही है। रीवा से सतना, सीधी और जबलपुर तीनों मार्गों पर दो-दो बसें चलाई जाएंगी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने हाल ही में रूट का निरीक्षण करके बसों के संचलान को लेकर अपनी कार्ययोजना बनाए है। जल्द ही इसकी रूपरेखा सामने आएगी।

दूसरे चरण में रीवा को मौका

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा योजना शुरू की गई है। इसके दूसरे चरण में रीवा इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का मौका मिल रहा है। पहले चरण में भोपाल, इंदौर और मालवा क्षेत्र के शहर शामिल किए गए थे, जबकि दूसरे चरण में रीवा के साथ विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के शहरों को जोड़ा गया है। इस योजना के तहत परिवहन का संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। बसें सरकार नहीं खरीदेगी, बल्कि निजी ऑपरेटर संचालन करेंगे और सरकार उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। ज्ञात हो कि इस योजना को अप्रैल माह में कैबिनेट से मंजूरी मिली थी।

Exit mobile version