स्वच्छता के लिए मशहूर इंदौर शहर अब अपनी आबोहवा को भी करेगा साफ़, जानिए क्या है प्लानिंग

Electric buses in Indore


Electric buses will be run between 9 cities from Indore: स्वच्छता के लिए जाना जाने वाला मध्यप्रदेश का इंदौर शहर अब अपनी आबोहवा को भी साफ़ करने की कवायद में जुट गया है। इसके लिए एआईसीटीएसएल द्वारा शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। अभी तक बीआरटीएस में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का दायरा अब बढ़ाया जायेगा। इसके लिए अब इंदौर से अन्य शहरों के बीच भी एआईसीटीएसएल द्वारा इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जयेगा। शुरुआत में इंदौर से 9 शहरों के बीच इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इन बसों का संचालन केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत किया जायेगा।

बताया जा रहा है कि एआईसीटीएसएल द्वारा इंदौर के आसपास के वह शहर जिनकी दूरी 54 किमी से 200 किमी तक है। उन शहरों के बीच इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। इसके संचालन के लिए ऑनलाइन टेंडर जारी किये गए हैं। जिसके तहत इंदौर से अलग-अलग 9 रूट पर 26 बसें चलाई जाएंगी। हालांकि अभी इन बसों का किराया निर्धारित नहीं किया गया है। निविदा आने के बाद इनका किराया भी तय कर लिया जायेगा। हालांकि आरटीओ द्वारा निर्धारित मानकों के तहत ही बसों का किराया रखा जाएगा। इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन गीता भवन स्थित एआईसीटीएसएल कैंपस से किया जाएगा। प्रबंधन द्वारा इन 9 रूट पर फ़िलहाल डीजल बसें चलाई जा रही हैं। जिनमें से कुछ बसों को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस किया जाएगा।

एआईसीटीएसएल द्वारा शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किये जाने की योजना बन गई है। लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि ये बसें सड़क पर कब उतरेंगी। खबरों की माने तो बसों के संचालन के लिए टेंडर काफी पहले जारी हुए थे। लेकिन किसी भी बस संचालक ने इसमें रुचि नहीं दिखाई है। जिसके चलते दो बार रि-टेंडर किया गया। फिर भी इस प्रोजेक्ट में रूचि दिखाने वाले बस संचालक सामने नहीं आ रहे हैं। हालांकि एआईसीटीएसएल प्रबंधन का कहना है कि टेंडर प्रकिया जल्द ही पूरी हो जाएगी और बसें विभिन्न रुट्स पर दौड़ने लगेंगी।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *