Election Commision on Vote Counting : लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान के परिणाम (Election Result 2024) 4 जून को घोषित होंगे। सभी राज्यों में मतगणना जारी है। इस बीच चुनाव आयोग पर मतगणना को प्रभावित करने का आरोप लगा है। अजय माकन ने लोकसभा चुनाव की मतगणना में धांधली होने का संदेह जताया है। उनके इस बयान पर अब चुनाव आयोग ने भी जवाब दे दिया है। आयोग ने वोट काउंटिंग के दौरान आरओ और एआरओ की टेबल पर उम्मीदवारों के एजेंटों को आने की अनुमति दी है।
अजय माकन ने लगाया EC पर आरोप (Election Result 2024)
दरअसल, रविवार को एक्स पर अजय माकन (Ajay Makan) ने पोस्ट कर चुनाव आयोग द्वारा बड़ी धांधली करने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था कि चुनाव आयोग ने वोट काउंटिंग के समय उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंटों को आरओ और एआरओ की टेबल पर जाने की अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा कथित EVM धांधली से कहीं ज्यादा बड़ा है। चुनाव आयोग को इस ओर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
अजय माकन ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट
अजय माकन ने लिखा, “पहली बार एआरओ टेबल पर उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंटों को अनुमति नहीं दी जा रही है। मैंने पहले 9 लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़े हैं और ऐसा पहली बार हो रहा है। अगर यह सच है, तो यह कथित ईवीएम धांधली से भी बड़ा है। मैं सभी उम्मीदवारों के लिए इस मुद्दे को उठा रहा हूं।”
कपिल सिब्बल ने अजय माकन को सही ठहराया
अजय माकन के इस आरोप के बाद कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधा। कांग्रेस महासचिव कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने अजय माकन के आरोप को सही ठहराया। उन्होंने भी चुनाव आयोग के मतगणना के लिए बनाए गए इस नए नियम पर सवाल उठाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मतगणना (Election Result 2024) को प्रभावित करने के लिए नया नियम बनाया है। उन्होंने कहा कि मतगणना के समय उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंटों को अगर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर जाने की अनुमति नहीं होगी तो धांधली संभव है।
Also Read : ‘Exit Poll 2024 मोदी फैंटेसी पोल’ विपक्ष बोला – फर्जी डाटा, नतीजों में जीत
चुनाव आयोग ने एजेंटों को दी अनुमति
अजय माकन के बयान के बाद चुनाव आयोग ने भी बिना देरी के अपना जवाब दे दिया। इस संबंध में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर मौजूद रह सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंटों को मतगणना टेबल पर आने की अनुमति है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने X पर लिखा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंटों को आरओ/एआरओ की टेबल पर अनुमति है।”
4 जून को है फैसले की घड़ी (Election Result 2024)
गौरतलब है कि 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो चुकी है। 4 जून को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। 543 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव का एग्जिट पोल भी जारी हो चुका है। सभी एग्जिट पोल में बीजेपी बहुमत के साथ 400 से ज्यादा सीटें जीतकर तीसरी बार सत्ता में आती दिख रही है। एग्जिट पोल के दावे अगर सही साबित होते हैं तो बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार फिर से केंद्र में सरकार बना सकती है। हालांकि कांग्रेस नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन ने इस चुनाव में 295 सीटें जीतने का दावा किया है। अब असल परिणाम (Election Result 2024) 4 जून को ही सामने आएंगे।