Election Date In Delhi 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 की तारीखों का एलान आज हो गया है। चुनाव मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होंगे जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने महिलाओं के अपमान को लेकर भाजपा को खास नसीहत भी दी है। आयोग ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्प्णी को बरदाश्त नहीं किया जाएगा।
5 फरवरी को दिल्ली में होगी वोटिंग | Election Date In Delhi 2025
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म हुआ। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 की तारीखों का एलान कर दिया है। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में मतदान एक ही दिन और एक ही चरण में आयोजित होंगे। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे और दो दिन बाद 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट का एलान कर दिया जाएगा।
चुनाव में अनियमितताओं का आरोप गलत
दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा करने के साथ ही चुनाव प्रक्रियों में आ रही अनियमितताओं के आरोपों पर भी बात की। राजीव कुमार ने 30 मिनट तक तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखते हुए चुनाव प्रक्रियाओं में अनियमितताओं के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी धर्म या वर्ग के मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का आरोप निराधार है। चुनाव प्रोटोकॉल के अंदर आयोजित होता है।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सुनाई शायरी | election commission of india
इस दौरान राजीव कुमार ने भी कविता के जरिए अपनी बात रखी:
“तुम सहमत ना हो सको तो कोई बात नहीं,
उन्हें मेरी वफ़ा पर भरोसा है।
शिकायतें भी हों तो सुनो और बर्दाश्त करो,
मसले का हल निकालना तो हमारी आदत है।”
वह आगे कहते हैं,
“आरोपों और इल्ज़ामों का दौर चले, पर कोई शिकायत नहीं,
झूठ के गुब्बारे ऊंचे उठें, पर कोई शिकायत नहीं,
हर नतीजे में सबूत देते हैं,
शक की दुनिया पालते हैं,
शक की दवा हकीम लुकमान के पास नहीं।”
राजीव कुमार ने भाजपा को दी नसीहत
दिल्ली सीएम आतिशी पर भाजपा विधायक रमेश बिधूड़ी के बयान पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भाजपा को नसीहत दी। उन्होंने कहा, “अगर कोई किसी महिला के बारे में भद्दी बातें बोले तो उसकी जितना निंदा की जानी चाहिए, उतनी की जानी चाहिए। हम ही नहीं सभी को मिलकर करनी चाहिए. वोटर्स को भी ऐसा करना चाहिए। इस तरह के गंदे कमेंट्स नहीं किए जाने चाहिए। हमने बहुत स्ट्रिक्ट गाइडलाइन दी है। उन्होंने कहा कि हम अपने डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर को फिलहाल क्रिमिनल एक्शन लेने से रोक रहे हैं। इसका फैसला वोटर्स को करने दीजिए। अगर हम ये शुरू कर देंगे तो ठीक नहीं है, लेकिन हम इसे एक्सेप्ट नहीं करते और इसकी निंदा करते हैं।”
23 फरवरी को खत्म होगा दिल्ली सरकार का कार्यकाल | delhi elections date
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। 18 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्त होने से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का उनका लक्ष्य है।
Political Agenda : दिल्ली में आप-कांग्रेस की लड़ाई में भाजपा सयानी
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में तीन प्रमुख राजनीतिक पार्टियों एक-दूसरे के सामने चुनावी प्रदर्शन करेंगी। जिसमें भाजपा और आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी शामिल हो गई है। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और आप ने साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा था। लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के खिलाफ खड़ी हो गई है। जिससे आप और कांग्रेस की लड़ाई में भाजपा अपना उल्लू सीधा कर चुनाव जीतने की तैयारी में है।
Also Read : Tibbet Earthquake Update : 2025 की शुरुआत में तबाही! तिब्बत में आए भूकंप में मृतकों की संख्या हुई 95