Site icon SHABD SANCHI

EC on Mallikarjun Kharge : ‘आज तक के इतिहास में नहीं सुना ऐसा बयान’, चुनाव आयोग ने खरगे को लिखी चिट्ठी 

EC on Mallikarjun Kharge : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है। चुनाव आयोग ने लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयोग कांग्रेस नेताओं से मिलने को तैयार है। चुनाव आयोग ने आज शाम कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर सहमति जताई।

EC ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखा पत्र (EC on Mallikarjun Kharge)

बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा। कांग्रेस ने चुनाव आयोगप पर वोटों की गिनती में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। जिसपर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिख कर उनके प्रतिनिधि मंडल से मिलने के लिए सहमति जताई।

कांग्रेस नेताओं से मिलेगा चुनाव आयोग

मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे गए पत्र में चुनाव आयोग (EC on Mallikarjun Kharge) ने लिखा, “आपके और विपक्ष के नेता के बयानों पर हमने गौर किया है, जिसमें हरियाणा के नतीजों को “अप्रत्याशित” बताया गया है और कांग्रेस ने इसका विश्लेषण करने और अपनी शिकायतों के साथ चुनाव आयोग से संपर्क करने का प्रस्ताव रखा है। जिसे हमने गंभीरता से लिया है।” चुनाव आयोग ने कहा कि हम पार्टी अध्यक्ष का बयान चुनावी नतीजों पर पार्टी की औपचारिक स्थिति मानते हैं। इसके चलते चुनाव आयोग ने आज शाम 6 बजे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मिलने पर सहमति जताई।

Also Read : Congress On Haryana Election Result : हरियाणा में कांग्रेस की ‘एकला चलो’ रणनीति से चुनाव हारी

धीमी गति से की गई मतगणना – कांग्रेस (EC on Mallikarjun Kharge)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव आयोग (EC on Mallikarjun Kharge) पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हरियाणा में चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी हुई है। जानबूझकर वोटों की गिनती धीमी गति से की गई। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ईवीएम पर भी सवाल खड़े किए। चुनाव आयोग ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस नेताओं के मिलने की बात मानी ली।

हरियाणा में चुनाव हारी कांग्रेस

कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024 Result) में हार का सामना करना पड़ा है। मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस भाजपा से काफी आगे चल रही थी। लेकिन शाम होने तक मतगणना के रुझान बदल गए और भाजपा बहुमत के आंकड़े को पार गई। चुनाव के नतीजों ने एग्जिट पोल के दावों को भी गलत साबित कर दिया। यही कारण है कि कांग्रेस हरियाणा में मिली हार में गड़बड़ी तलाश कर रही है। कांग्रेस ने मतगणना में गड़बड़ी की बात कही है।

Also Read : Haryana Chunav Result 2024 : ‘बाबू बेटा पार्टी को जनता ने नकारा’ भाजपा सांसद बोली – ‘भाजपा की बड़ी जीत’

Exit mobile version