Site icon SHABD SANCHI

गर्मी से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारी

ilection commission-

ilection commission-

चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी और लू से निपटने के लिए टास्क फ़ोर्स गठित की है. चुनाव आयोग की टास्क फ़ोर्स में चुनाव आयोग, मौसम विभाग, एनडीएमए और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे।

चुनाव आयोग ने चुनाव में भीषण गर्मी और लू की लहर से निपटने के लिए टास्क फ़ोर्स का गठन किया है. चुनाव आयोग की टास्क फ़ोर्स में चुनाव आयोग, मौसम विभाग, एनडीएमए और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी होंगे। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के हर चरण से 5 दिन पहले लू की लहर की समीक्षा करेगा। मौसम विभाग ने चुनाव आयोग को बताया है कि दूसरे चरण में हीटवेव को लेकर कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है. दूसरे चरण में मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार मई और जून में अगले दौर का वोटिंग के दौरान देश के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा सकता है.

बताया गया है कि भारत के कई हिस्सों में एक दिन पहले ही 21 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ी और कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक किया गया. भारत मौसम विभाग के मुताबिक ओडिसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. बिहार, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहा.

मौसम विभाग द्वारा कहा गया कि गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छः डिग्री सेल्सियस अधिक रहा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. इस महीने में लू चलने का यह दूसरा दौर है.

Exit mobile version