Election Commission PC : आरोपों पर बोला EC – भ्रामक नरेटिव सेट कर रहा विपक्ष

Election Commission PC : लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम कल यानी 4 जून को घोषित होगा। चुनाव के नतीजे जारी करने से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता की। यह पहली बार हुआ है कि आयोग ने नतीजे आने के पहले मीडिया के सवालों के जवाब दिए हैं। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग पर विपक्ष दलों ने आरोपों की झड़ी लगा दी हैं। इन आरोपों पर स्पष्टीकरण देने के लिए ही चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव प्रक्रिया से लेकर मतगणना पर उठ रहें सवालों के स्पष्ट जवाब दिए।

विपक्ष ने की थी EC से बात (Election Commission PC)

दरअसल, 2 जून, रविवार को इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मिलकर बात की थी। जिसमें विपक्ष ने आयोग को मतगणना से सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा। विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से अपील की थी कि EVM के नतीजों से पहले पोस्टल बैलेट पेपर की काउंटिंग के नतीजे घोषित किए जाएं। इसके लिए विपक्ष ने चुनाव आयोग को मतगणना के नियम 54-A का हवाला दिया।

क्या है मतगणना का नियम 54-A

भारतीय चुनाव प्रणाली में 1961 के नियम 54-A एक चुनाव संचालन नियम है। इसके अनुसार, मतगणना में रिटर्निंग ऑफिसर पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती करेंगे। पोस्टल बैलेट के नतीजे घोषित होने के बाद EVM वोटों की गिनती की जाएगी। इसी के तहत EVM की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। कंट्रोल रूम में EVM की निगरानी CCTV कैमरे से की जानी चाहिए।

आरोपों को EC ने बताया भ्रामक नरेटिव (Election Commission PC)

प्रेसवार्ता में विपक्ष के सभी आरोपों का खंडन करते हुए चुनाव आयोग (Election Commission PC) के तीनों आयुक्तों ने सोमवार को प्रेस वार्ता की। मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले यह कहा कि मतगणना में पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी। उसके आधे घंटे बाद ही EVM के वोटों की गिनती शुरू होगी। इसके आलावा राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया और मतगणना पर उठ रहें सवाल केवल भ्रामक नरेटिव सेट किया जा रहा है और कुछ नहीं।

Also Read : Election Results 2024 : यूपी की 23 सीटें बिगाड़ सकती हैं BJP का खेल 

मतगणना में बदला गया यह नियम

साल 2019 में चुनाव आयोग ने 1961 के नियम 54-A के अनुसार पहले पोस्टल बैलेट की गिनती करवाई और फिर EVM की काउंटिंग करवाई। इस दौरान पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती दोबारा करना अनिवार्य किया गया था। दोबारा काउंटिंग जीत के अंतर पर निर्भर था। अगर जीत का अंतर पोस्टल बैलेट की कुल संख्या से कम है तो पोस्टल बैलेट दोबारा काउंट होते थे। मगर अब यह नियम लागू नहीं किया जाएगा। यानी पोस्टल बैलेट की गिनती केवल एक बार ही की जाएगी।

गर्मियों में चुनाव करना गलत रहा (Election Commission PC)

चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता (Election Commission PC) में इस बात को स्वीकार किया है कि भीषण गर्मी में चुनाव नहीं होना चाहिए। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस चुनाव में कम वोटिंग प्रतिशत का कारण भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप रही है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से यह सीखने को मिला है कि चुनाव इतनी गर्मी में नहीं होना चाहिए। चुनाव को एक महीने पहले ही खत्म हो जाना चाहिए था।

Also Read : Election Result 2024 : काउंटिंग में गड़बड़ी… EC ने कहा – प्रत्याशियों के एजेंटों को आने की अनुमति

कुछ सवालों पर गोलमोल कर गए राजीव कुमार

प्रेस वार्ता (Election Commission PC) में चुनाव आयोग से धार्मिक ध्रुवीकरण के जरिये वोट मांगने के लिए कार्रवाई नहीं होने पर भी सवाल किया गया। जिसपर आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके आलावा गुजरात के सूरत में बिना मतदान के सांसद घोषित करना और NOTA का विकल्प नहीं देने पर भी सवाल किया गया। मगर इन सभी सवालों पर आयोग ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *