Election Commission held a meeting with the Home Ministry regarding Jammu Kashmir Assembly elections : Jammu-Kashmir में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने उल्टी गिनती शुरू कर दी है। इस चुनाव में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है।
ऐसे में आयोग ने इस मुद्दे पर बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ लंबी बैठक की। इसमें राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को परखने, चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की जरूरत और उपलब्धता जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1200 कंपनियां हो सकती हैं तैनात
इस बीच, जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार Jammu-Kashmir में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की करीब 12 सौ कंपनियों की मांग है। राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान भी सुरक्षा बलों की 650 कंपनियां तैनात की गई थीं। चुनाव तैयारियों को परखने के लिए आयोग पहले भी राज्य का दौरा कर चुका है।
आयोग ने केंद्रीय गृह सचिव के साथ की बैठक
पिछले सप्ताह राज्य के दौरे पर आए आयोग ने चुनाव तैयारियों पर संतोष जताया था और संकेत दिए थे कि जल्द ही वे इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ भी बैठक करेंगे, जिसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसी क्रम में आयोग ने बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव के साथ बैठक की। यह बैठक आयोग के कार्यालय में ही हुई।
प्रत्याशियों की सुरक्षा पर चर्चा
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव के साथ बैठक में आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी की सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की है। साथ ही लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव भी कम से कम पांच चरणों में कराने पर सहमति बनी है।
राज्य में लोकसभा चुनाव भी पांच चरणों में हुए थे। ऐसे में राज्य के पास भी पांच चरणों में चुनाव कराने के लिए पूरी सुरक्षा योजना है। इस बीच मिल रहे संकेतों के अनुसार 19 अगस्त के बाद राज्य के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है।