कर्नाटक में चुनाव अधिकारीयों ने दो BJP नेताओं तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) और सिस्टि रवि के खिलाफ केस दर्ज किया है. बेंगलुरु दक्षिण से BJP सांसद और प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) पर धर्म पर वोट मांगने का आरोप है. वहीं सिटी रवि पर लोगों के बीच नफरत और दुश्मनी फैलाने का आरोप है.
चुनाव आयोग ने बेंगलुरु दक्षिण से BJP सांसद और प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) के खिलाफ 25 अप्रैल को केस दर्ज किया। आरोप है कि तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट का धर्म के आधार पर वोट मांगा। BJP सांसद (Tejasvi Surya) के खिलाफ जयनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी शुक्रवार,26 अप्रैल को दी गई.
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने X पर लिखा,
“एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करने और धर्म के आधार पर वोट मांगने को लेकर 25 अप्रैल को जयनगर थाने में सांसद और बेंगलुरु दक्षिण से BJP प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गे है.”
तेजस्वी सुर्या (Tejasvi Surya) कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं,जो कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी हैं. इस सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई.
वहीं 26 अप्रैल को ही चुनाव आयोग के अधिकारीयों ने BJP नेता सिटी रवि के खिलाफ केस किया। सिटी रवि के खिलाफ केस किया। सिटी रवि पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों के बीच नफरत और दुश्मनी फैलाने का आरोप है. सिटी रवि के खिलाफ ये कार्यवाई चिक्क्मगलुरु के चुनाव अधिकारीयों ने की है.
उनके खिलाफ बसवनहल्ली थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 505 (2) वर्गों के बीच शत्रुता पैदा करने, नफरत फैलाने वाले बयान देना) के उल्लंघन के लिए FIR दर्ज कराई गई है.