Site icon SHABD SANCHI

सतना में करेंट लगने से बुजुर्ग महिला की मौत

Elderly woman dies due to electric shock in Satna

Elderly woman dies due to electric shock in Satna

Elderly woman dies due to electric shock in Satna: सतना में रविवार सुबह नंदहा गांव में एक वृद्ध महिला की करंट लगने से मौत हो गई। वार्ड 5 की रहने वाली 65 साल की जुगीबाई पटेल सुबह 6 बजे शौच के लिए निकली थीं, तभी हादसे का शिकार हो गईं।

दरअसल शनिवार की शाम आए तेज अंधड़ से क्षेत्र में कई जगह बिजली के पोल और तार टूट गई थीं। जुगीबाई 11 केवी की टूटी हुई तार की चपेट में आ गईं। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पोड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी। और तुरंत बिजली बंद करा दी गई। घटना से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश है।

Exit mobile version