Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज : दुर्गा पंडाल विवाद में बहू को डांस से रोका, तो पत्नी, बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग की कर दी हत्या

Elderly man murdered for stopping daughter-in-law from dancing

Elderly man murdered for stopping daughter-in-law from dancing

Elderly man murdered for stopping daughter-in-law from dancing: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने सनसनीखेज मोड़ ले लिया। दुर्गा पूजा पंडाल में बहू को नाचने से रोकने पर बुजुर्ग रामरति विश्वकर्मा (उम्र 62 वर्ष) की उनके ही पत्नी, बेटे और पोते ने फावड़े व लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना नवरात्रि के दौरान हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

इसे भी पढ़ें : रीवा में विजयादशमी पर निकाला गया आरएसएस का भव्य पथ संचलन, लोगों ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत

घटना 29 सितंबर की रात करीब 10 बजे ग्राम हाटा में दुर्गा पंडाल में हुई। रामरति विश्वकर्मा अपनी बहू को गांव के लोगों के साथ नाच-गाने के कार्यक्रम में भाग लेने से मना करने पहुंचे। इस छोटी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि उनके पोते सोनू विश्वकर्मा ने पहले फावड़े से हमला कर दिया। इसके बाद रामरति की पत्नी और बेटे वेद प्रकाश विश्वकर्मा ने लाठियों-डंडों से बेरहमी से पिटाई की, जिससे रामरति की मौके पर ही मौत हो गई।परिजनों ने घायल रामरति को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हनुमना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मऊगंज एसपी दिलीप सोनी के निर्देश पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

पुलिस का खुलासा और गिरफ्तारी

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया, “यह मामला हनुमना थाने के हाटा चौकी क्षेत्र का है। दुर्गा पंडाल में नाच-गाने के कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद पारिवारिक कलह में बदल गया। आरोपी रामरति के ही परिजन हैं—पत्नी, पुत्र वेद प्रकाश और नाती सोनू। सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।” पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की हत्या संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “रात के समय की घटना थी। हमने सभी को राउंड अप कर लिया। अब न्यायालय के समक्ष पेशी होगी। जांच में कोई अन्य पहलू सामने नहीं आया।

Exit mobile version