Site icon SHABD SANCHI

MP: जीआरपीएफ जवान की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, बेटे को दी धमकी

gondwana express death

gondwana express death

MP News: मृतक अपने बेटे के साथ ललितपुर स्टेशन से दिल्ली जा रहे थे। रात करीब ढाई बजे वे बाथरूम गए और फिर ट्रेन के गेट पर ही खड़े होकर बीड़ी पीने लगे। इसी दौरान कोच में तैनात जीआरपीएफ जवान आजाद ने उन्हें पकड़ लिया। मृतक के बेटे ने बताया कि जवान ने उसके पिता को स्लीपर कोच में ले जाकर उनके साथ मारपीट की।

MP/Tikamgarh News in Hindi: टीकमगढ़ के पलेरा कस्बे के रहने वाले 60 वर्षीय रामदयाल अहिरवार की गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान मौत हो गई। मृतक रामदयाल के बेटे विशाल का आरोप है कि जीआरपीएफ जवान ने उसके पिता के साथ मारपीट की है।

यह घटना 22 अप्रैल की रात की बताई जा रही है। रामदयाल अपने बेटे के साथ ललितपुर स्टेशन से दिल्ली जा रहे थे। रात करीब ढाई बजे वे बाथरूम गए और फिर ट्रेन के गेट पर ही खड़े होकर बीड़ी पीने लगे। इसी दौरान कोच में तैनात जीआरपीएफ जवान आजाद ने उन्हें पकड़ लिया।

विशाल ने बताया कि जवान ने उसके पिता को स्लीपर कोच में ले जाकर उनके साथ मारपीट की। जब रामदयाल वापस अपनी सीट पर लौटे तो उनकी हालत खराब थी। उन्होंने बेटे से पूरी बात बताई और फिर अचानक सीट से नीचे गिर पड़े। इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

जवान ने कहा- एक थप्पड़ ही मारा

जवान आजाद और उसके एक साथी ने बाद में आकर कहा कि उन्होंने बुजुर्ग रामदयाल को सिर्फ एक थप्पड़ मारा था। मथुरा स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद बेटे ने शव को उतारा और जीआरपीएफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। मृतक के बेटे ने यह भी आरोप लगाया कि थाने में भी जवानों ने उसे धमकी और प्रलोभन दिया। मथुरा पुलिस ने भी उसकी कोई मदद नहीं की।

पोस्टमार्टम के बाद शव को रामनगर उनके गांव ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। विशाल अब पिता की मौत पर न्याय की मांग कर रहा है। उसका कहना है कि जीआरपीएफ जवानों की पिटाई से उसके पिता की मौत हुई है।

3 साल पहले मां की मौत

विशाल ने बताया कि 3 साल पहले उसकी मां की मौत हो चुकी है। परिवार में उसके बूढ़े दादा-दादी और दो छोटे भाई हैं। पिता रामदयाल ही घर चलाने के लिए एकमात्र सहारा थे। उनका निधन हो जाने से परिवार पर संकट छा गया है। उसने बताया कि वह अपने पिता के साथ वह मजदूरी करने दिल्ली जा रहा था।

Exit mobile version