Site icon SHABD SANCHI

सीधी में मोबाइल के विवाद में बडे़ भाई ने छोटे भाई के निजी अंग को काटा

dispute over mobile phone

dispute over mobile phone

elder brother cuts off younger brother’s private part in a dispute over mobile phone In Sidhi: सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र के ग्राम चिलरी में एक परिवार में मोबाइल को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। जहां बडे़ भाई ने छोटे भाई के निजी अंग को काट लिया।

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम श्यामलाल साहू ने अपने भतीजे को मोबाइल देखने पर डांटते हुए थप्पड़ मार दिया। इस बात से नाराज होकर बड़े भाई छठीलाल साहू ने पहले श्यामलाल पर मिट्टी का ढेला फेंका। श्यामलाल के गिरते ही छठीलाल ने उसके निजी अंग को दांतों से काट लिया। पीड़ित की पत्नी रीतू साहू की पुकार पर ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। गंभीर हालत में श्यामलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी ने बताया छठीलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार है।

Exit mobile version