Ekta Kapoor ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, ‘Bade Achhe Lagte Hain’ एक्टर Ram Kapoor को कहा ‘Shut Up’

Ekta Kapoor calls Ram Kapoor unprofessional actor

Ekta Kapoor calls Ram Kapoor unprofessional actor: इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों सुर्खियों में हैं. एकता अपनी किसी फिल्म या टीवी सीरियल की वजह से नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. जी हां, एकता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने उनके शो को लेकर गलत जानकारी फैलाने वालों को फटकार लगाई है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने बिना किसी का नाम लिए ‘गैर-पेशेवर एक्टर्स’ पर निशाना साधा और उनसे ‘गलत जानकारी’ और ‘मनगढ़ंत कहानियां’ फैलाने को लेकर सवाल किए. एकता (Ekta Kapoor) ने भले ही किसी एक्टर का नाम न लिया हो, लेकिन कहीं न कहीं उनका इशारा एक्टर राम कपूर की तरफ है, क्योंकि कुछ समय पहले राम (Ram Kapoor) ने एक इंटरव्यू के दौरान एकता के सीरियल को लेकर बात की थी.

राम कपूर ने TV के पहले ऑन-स्क्रीन KISS का किया जिक्र

आपको बता दें कि, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान राम कपूर (Ram Kapoor) ने साक्षी तंवर के साथ अपने ऑन-स्क्रीन किस के बारे में बात की थी, जिसके बारे में बात करते हुए एक्टर ने यह भी बताया था कि इस सीन के बाद उन्हें दर्शकों से भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी. इंटरव्यू के दौरान राम कपूर ने बताया कि, ‘एकता ने सीन लिखा था और हमें सीन करने के लिए कहा था… मैंने एकता (Ekta Kapoor) से कहा, क्या आपको लगता है ये सही है? टीवी में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, यह टीवी का पहला किस था, जो बहुत बड़ी बात है और इस शो को तीन पीढ़ियां देखती हैं… लेकिन एकता (Ekta Kapoor) को पूरा भरोसा था कि उन्हें यह करना ही है… मैंने कहा, ठीक है, पहले मैं अपनी पत्नी से इजाजत लूंगा… फिर मैंने साक्षी से कहा कि देखो, मैं संभाल लूंगा एकता, अगर तुम्हें कोई दिक्कत है तो मुझे बताओ’.

एकता कपूर ने शेयर किया पोस्ट

राम कपूर (Ram Kapoor) के इस इंटरव्यू के ठीक एक दिन बाद एकता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पोस्ट के जरिए उनके शो के बारे में गलत जानकारी फैलाने वालों को फटकार लगाई. हालांकि, एकता (Ekta Kapoor) ने किसी का नाम नहीं लिया और अपने इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘गैर-पेशेवर एक्टर जो मेरे शो के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं, उन्हें चुप रहना चाहिए! झूठ जानकारी और मनगढ़ंत कहानियां ये तब तक चल सकती हैं जब तक मैं चुप हूं… लेकिन चुप्पी में भी गरिमा होती है.’

आपको बता दें, साल 2011 में आए शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ को एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने प्रोड्यूस किया था. इस शो में राम कपूर और साक्षी तंवर ने राम और प्रिया का किरदार निभाया था. उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *