Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra CM News : Eknath Shinde ने छोड़ दी कुर्सी, BJP से होगा CM? लेकिन कौन होगा? सस्पेंस बरकरार

Maharashtra CM News : महाराष्ट्र में मिली प्रचंड जीत के बाद भी महायुति गठबंधन मुख्यमंत्री पद पर फैसला नहीं कर पाया है। कयासों के बीच एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने जो बयान दिया उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब वो सीएम की रेस में नहीं हैं। शिंदे ने ये भी साफ कर दिया कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से ही होगा। शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं संतुष्ट हूं, मैं कभी बाधा नहीं बनूंगा, मैंने पीएम मोदी और अमित शाह से कह दिया है। बीजेपी जो भी फैसला लेगी, मेरी शिवसेना उसका समर्थन करेगी। शिंदे ने कहा कि मेरे लिए लाडला भाई ये पद सबसे बड़ा पद है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर हैरान कर सकती है भाजपा। Maharashtra CM News

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि कल हमारे गठबंधन महायुति के तीनों दलों की दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें सरकार बनाने और शिवसेना की हिस्सेदारी पर चर्चा होगी। उसके बाद तय होगा कि सीएम कौन बनेगा। शिंदे की बातों से ऐसा लग रहा है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों पर मुहर लग सकती है। भाजपा के पिछले फैसलों पर नजर डालें तो भाजपा अपने फैसलों से चौंकाती रहती है, ऐसे में महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, इस बार भी नाम सुनकर लोग हैरान हो जाएंगे।

जीत के बाद महायुति में भाजपा बनी बड़ा भाई

इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे। महायुति गठबंधन ने विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटें जीती थीं। इनमें भाजपा को 132, शिवसेना (शिंदे गुट) को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं। ऐसे में भाजपा महायुति में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, यानी वह बड़ा भाई बन गई है और मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोक रही है।

क्या अब देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना तय है? Maharashtra CM News

फिलहाल महाराष्ट्र के सीएम फेस को लेकर एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी फैसला लेगी, शिवसेना उसका समर्थन करेगी। शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की और कहा कि आप अपना फैसला लें। मुझे आपका हर फैसला स्वीकार है। मैं सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं बनूंगा। शिंदे ने पीएम मोदी से यह भी वादा किया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ हैं. अब शिंदे के बयान से साफ है कि महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम बनना तय है। संभव है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए।

मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना: एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें बड़ी जीत दिलाई है। जनता ने ढाई साल में महायुति द्वारा किए गए विकास कार्यों पर भरोसा जताया है और जनकल्याण के कामों पर हमें यह जीत दिलाई है. यह जीत जनता की है। यह मेरा सौभाग्य है कि सीएम होते हुए भी मैंने आम आदमी की तरह काम किया। मैंने कभी खुद को सीएम नहीं माना। इसी भावना के साथ हमने लाड़ली बहन-लाड़ला भाई और किसानों जैसे अनेक वर्गों के लिए योजनाएं बनाईं। मैं ढाई साल के इस कार्यकाल से खुश हूं, संतुष्ट हूं। हमें बाला साहब के विचारों से बगावत करके आगे बढ़ना चाहिए और लोगों का विश्वास जीतना चाहिए। मैंने बहुत संघर्ष किया है, मेरे परिवार ने बहुत संघर्ष किया है। काम करते समय मेरे मन में यही बात थी और मैं आम लोगों की समस्याओं को समझता हूं।

Read Also : http://Maharashtra CM News : CM Race से पीछे हटे एकनाथ शिंदे, कहा- ‘मुझे सीएम पद की लालसा नहीं’

Exit mobile version