Eklavya Model Residential Schools Teacher Exam Syllabus 2025: Eklavya Model Residential Schools (EMRS) ने वर्ष 2025 के लिए शिक्षकों की बंपर भर्ती निकाली है।
कुल 7267 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें PGT, TGT, प्राचार्य और अन्य नॉन-टीचिंग पद शामिल हैं।
इसके लिए EMRS Staff Selection Exam (ESSE 2025) का आयोजन किया जाएगा। इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स 19 सितंबर से 23 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
EMRS Teacher Vacancy 2025 Main Points
- Total Posts: 7267
- Post Name: TGT, PGT, Principal, Non-Teaching
- Application Mode: ऑनलाइन
- Exam Name: EMRS Staff Selection Exam (ESSE 2025)
- Application Date: 19 सितम्बर 2025 से 23 अक्टूबर 2025
- Exam Date: जल्द घोषित की जाएगी
यह भी पढ़ें: IBPS PO Prelims Result 2025 को लेकर बड़ा UPDATE फटाफट से करें CHECK
EMRS Teacher Exam Syllabus 2025
- सामान्य ज्ञान (General Awareness)
करंट अफेयर्स, भारतीय संविधान, इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था
विज्ञान एवं तकनीकी, खेल, पर्यावरण संबंधी विषय
- रीजनिंग (Reasoning Ability)
वर्बल और नॉन-वर्बल रीजनिंग
सीरीज, एनालॉजी, कोडिंग-डिकोडिंग, पजल्स
- आईसीटी (ICT Knowledge)
कंप्यूटर बेसिक्स, MS Office, इंटरनेट, डिजिटल टूल्स
साइबर सिक्योरिटी और ऑनलाइन लर्निंग टूल्स
यह भी पढ़ें: Ladki Bahin Yojana Kyc Process कराना है जरूरी, नहीं तो लाभ मिलना हो जाएगा बंद
- शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude / Pedagogy)
शिक्षा शास्त्र, NEP 2020, मूल्यांकन पद्धति
कक्षा प्रबंधन, बाल मनोविज्ञान, शिक्षा में ICT का उपयोग
- विषय-विशेष ज्ञान (Subject Knowledge)
गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान इत्यादि में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के प्रश्न
केस स्टडी और पेडागॉजी से जुड़े प्रश्न
- भाषा दक्षता (Language Competency Test)
हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा
व्याकरण, अपठित गद्यांश, शब्द भंडार, वाक्य संशोधन