Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release: इस वर्ष की दिवाली में जब जगह-जगह पर पटाखे की चमक गूंज रही थी तब बॉक्स ऑफिस में प्रेम कहानी का नया अध्याय भी गुंजा और रिलीज की गई एक दीवाने की दीवानीयत मूवी। यह मूवी एक ऐसी मूवी है जिसमे दीवानगी की हद दिखाई गई है। मूवी में हर्षवर्धन राणे विक्रमादित्य भोंसले के रूप में एक पहुंचे हुए राजनेता के रूप दिखाए गए हैं तो सोनम बाजवा अदा रंधावा के रूप में एक अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं। मूवी में इन दोनों के बीच पनपती प्रेम की आग को दिखाया गया है और इस मूवी को देख जेन Z सैयारा से भी ज्यादा भावुक हो रही है।

फ़िल्म और हर्षवर्धन राणे को मिल रहा दर्शकों का प्यार
जी हां, यह फिल्म जब 21 अक्टूबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई तब उम्मीद की जा रही थी कि यह हल्की-फुल्की रोमांटिक मूवी होगी। परंतु इस मूवी के पहले हफ्ते में ही होने वाली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साबित कर दिया कि यह मूवी कोई साधारण मूवी नहीं है, बल्कि प्यार की आग को भड़काती हुई मूवी है। मूवी में एक दीवाने द्वारा पार की गई दीवानगी की सीमा दिखाई जा रही है और जल्द ही यह आग OTT के माध्यम से भी फैल जाएगी।
बता दे अधिकांश फिल्मेकर्स थियेटर रिलीज के बाद तुरंत ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ एग्रीमेंट साइन कर लेते हैं। परंतु एक दीवाने की दिवानीयत के मेकर्स मिलाप मिलन जवेरी ने इसकी डिजिटल रिलीज के लिए इंतजार करने का निर्णय किया है। कहा जा रहा है कि यह मूवी दिसंबर 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि अभी तक तिथि और प्लेटफार्म की घोषणा नहीं की गई है क्योंकि मूवी को बॉक्स ऑफिस पर भरपूर प्यार मिल रहा है।
और पढ़ें: जमतारा 2 के युवा कलाकार के दोस्तों ने बताई मौत की असली सच्चाई
एक दीवाने की दिवानीयत और सैयारा की तुलना
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि एक दीवाने की दिवानीयत और सैयारा के बीच तुलना की जा रही है। यहां तक की लोग हर्षवर्धन राणे और अहान पांडे के बीच भी तुलना कर रहे हैं। हालांकि दोनों फिल्मों के बीच तुलना फ़िल्म की समानताओं की वजह से हो रही है। क्योंकि दोनों ही फिल्मों में प्यार और प्यार में किए जाने वाले संघर्ष को दिखाया गया है। परंतु एक दीवाने की दिवानीयत में टॉक्सिक लव एलिमेंट जोड़े गए हैं जबकि सैयारा एक सॉफ्ट वर्जन का रोमांटिक स्टोरी है। वहीं हर्षवर्धन राणे और अहान पांडे की तुलना भी बे- बुनियाद है क्योंकि दोनों फिल्मों के किरदारों की डिमांड और दोनों के रोल काफी अलग है।
कुल मिलाकर एक दीवानी की दिवानीयत को बॉक्स ऑफिस पर हद से ज्यादा प्यार मिल रहा है और दिन-ब-दिन इसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ती जा रही है। मेकर्स इस कलेक्शन और दिवानीयत को और ज्यादा भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि यह मूवी अब दिसंबर के दूसरे तीसरे सप्ताह में ही OTT पर दस्तक देगी।

 
		 
		 
		