Site icon SHABD SANCHI

सीधी जिले के रामपुर नैकिन में टावर गिरने से आठ मजदूर चपेट में आए, चार की घटना स्थल पर मौत

Eight workers got injured due to tower collapse in Sidhi four died

Eight workers got injured due to tower collapse in Sidhi four died

सीधी जिले के रामपुर नैकिन से 7 किलोमीटर दूर आमदाड में बड़ी घटना हुई है, जहां टावर गिरने से आठ मजदूर चपेट में आए। जिसमें से चार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घायलों को रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिसमें से एक घायल को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जिसकी रास्ते पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सीधी के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत आमडाट में पुराने टावर को गिराने का काम चल रहा था, जिसकी चपेट में आने से आठ मजदूर घायल हुए, जिसमें से चार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक की संजय गांधी अस्पताल रीवा लाते समय रास्ते में मौत हो गई। तीन घायलों का उपचार रामपुर नैकिन में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर बंगाल के रहने हैं।

Exit mobile version