Site icon SHABD SANCHI

Effects of Boycott Turkey: भारत के बायकाट का तुर्की पर असर, तुर्की की अर्थव्यवस्था और कूटनीति के लिए बड़ा झटका

Effects of Boycott Turkey

Effects of Boycott Turkey

Effects of Boycott Turkey: भारत में बॉयकॉट तुर्की अभियान व्यापार, पर्यटन और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में व्यापक हलचल मचा रहा है। यह आंदोलन तुर्की (boycott turkey movement)के लिए काफी हानिकारक साबित हो रहा है। इसकी वजह से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों पर गहरा असर पड़ रहा है। हालांकि इस बहिष्कार की वजह से तुर्की को व्यापारिक झटका तो लगा ही है परंतु भारत के लिए यह एक नया अवसर भी साबित हो सकता है जहां भारतीय घरेलू बाजारों और उद्योगों को नए अवसर मिल सकते हैं।

Effects of Boycott Turkey

ऑपेरशन सिंदूर में तुर्की ने किया पकिस्तान को सपोर्ट (turkey supported pakistan)

जैसा कि हम सब जानते हैं भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किए जाने के बाद तुर्की ने सीधे तौर पर पाकिस्तान का समर्थन किया था। भारत और तुर्की आपस में कभी भी किसी बात पर नहीं उलझे बल्कि दोनों के आर्थिक और व्यापारिक संबंध काफी बेहतर रहे हैं। परंतु तुर्की के इस कदम की वजह से भारत की जनता तुर्की से काफी नाराज हो गई है। इसकी वजह से लोगों ने बिना किसी आधिकारिक आवाहन के ही बॉयकॉट तुर्की अभियान छेड़ दिया है।

बॉयकॉट तुर्की के अंतर्गत लोगों ने तुर्की से आने वाले मार्बल (turkey marble)और सेब के आयात (turkey apple)पर रोक लगा दी है। साथ ही लोग निजी तौर पर तुर्की में अपना पर्यटन कैंसिल कर रहे हैं। इसके साथ ही तुर्की की फैशन ब्रांड को भी भारत की जनता ने जबर्दस्त झटका दे दिया है जिसके चलते तुर्की को आर्थिक रूप से काफी बड़ा संकट झेलना पड़ सकता है। हालांकि इन सबको देखते हुए तुर्की के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के आवाहन किया जा रहे हैं परंतु भारतीय जनता पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।

और पढ़ें: Trump On Apple Production in India: क्या दबाव में आ जाएगी एप्पल कंपनी? क्या होगा सीईओ टिम कुक का निर्णय

बॉयकॉट तुर्की अभियान से तुर्की पर क्या असर पड़ रहा है?(effect of boycott turkey)

भारत द्वारा बॉयकॉट तुर्की के आवाहन के बाद तुर्की के उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है। उदयपुर के संगठनों ने तुर्की से 3000 करोड़ मूल्य के संगमरमर के आयात को रोक दिया है। वहीं राजस्थान के व्यापारियों ने तुर्की के सेब का आयात भी बैन कर दिया है बल्कि इसकी बजाय कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के सेब को प्रचलित कर रहे हैं।

भारत के निजी पर्यटक भी इज़माय ट्रिप और मेकमायट्रिप(makemytrip) के माध्यम से तुर्की और अजरबैजान के सारी बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं। उनके इस कदम से ही 60% तक की गिरावट दिखाई दे रही है और भारतीय टूरिज्म को प्रमोट किया जा रहा है। अर्थात इसकी वजह से तुर्की का पर्यटन उद्योग (turkey tourism affect)भी जोरदार तरीके से प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट(flipkart), मिंत्रा(myntra) ,रिलायंस तथा अजीओ(ajio) ने भी तुर्की के ब्रांड की बिक्री बंद कर दी है जिसकी वजह से तुर्की के वस्त्र उद्योग को भी जोरदार झटका लगा है।

Exit mobile version