Rewa: 50 हजार की रिश्वत लेते धराया बाबू

rewa lokayukt

Education department clerk caught taking bribe of 50 thousand in Rewa: बताया गया है कि लेखापाल ने रिटार्यड शिक्षक से अर्जित अवकाश का नगदीकरण बिल ट्रेजरी ऑफिस में लगाने के लिए 50 हजार की मांग की थी. बताया गया है कि बाबू द्वारा सेवा निवृति शिक्षक का 5 लाख 71 हजार रुपए का बिल ट्रेजरी ऑफिस में नहीं लगाया जा रहा था. जिसके लिए कुल डेढ़ लाख की मांग की थी. लेखपाल ने रिश्वत के पहली किश्त 50 हजार रुपए शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे मंगाई थी.

Education department clerk caught taking bribe of 50 thousand in Rewa: प्रदेश में लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी प्रदेश के कई विभागों के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों डर नहीं दिखाई दे रहा है. आए दिन कोई न कोई रिश्वत लेते पकड़ा जाता है. रीवा में रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखपाल को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों धर लिया।

बताया गया है कि लेखापाल ने रिटार्यड शिक्षक से अर्जित अवकाश का नगदीकरण बिल ट्रेजरी ऑफिस में लगाने के लिए 50 हजार की मांग की थी. बताया गया है कि बाबू द्वारा सेवा निवृति शिक्षक का 5 लाख 71 हजार रुपए का बिल ट्रेजरी ऑफिस में नहीं लगाया जा रहा था. जिसके लिए कुल डेढ़ लाख की मांग की थी. लेखपाल ने रिश्वत के पहली किश्त 50 हजार रुपए शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे मंगाई थी. लेकिन जैसे उसने रकम अपने हाथ में ली तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा। रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ शिक्षा विभाग के लेखापाल के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस मामले में लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने कहा कि सुरसा खुर्द निवासी रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल दयाशंकर अवस्थी को ट्रैप किया गया. एसपी के निर्देशनुसार लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार और उनकी 15 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *