Eden Gardens Weather Forecast Saturday 22 March 2025, IPL 2025 Opening Ceremony Match KKR VS RCB | आईपीएल का पहला मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।
IPL 2025 Opening Ceremony Match KKR VS RCB
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening Ceremony) के लिए भी कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं, जिसमें दिशा पटानी और श्रेयस घोषाल जैसे कलाकार परफॉर्म करेंगे।
हालांकि, शो से ठीक एक दिन पहले कोलकाता से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यह खबर आईपीएल के दीवानो के लिए बेहद बुरी साबित हो सकती है।
बता दें की सीजन का पहला मैच पूरी तरह रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Eli Lilly Weight Loss Drug भारत में हुई Launch, लगेंगे ₹14000 महीने
KKR VS RCB Eden Gardens Weather Forecast Saturday 22 March 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार से रविवार तक दक्षिण बंगाल में आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की है।
आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी के दिन 22 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
KKR VS RCB Eden Gardens Weather Alert Saturday 22 March 2025
वेदर न्यूज़ वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार को कोलकाता में बारिश की 74% संभावना है, जबकि बादल छाए रहने की संभावना 97% है। तो वहीं शाम को बारिश की संभावना 90% तक बढ़ जाती है।
इसलिए, यह लगभग तय है कि आईपीएल के 18वें संस्करण के पहले दिन ईडन गार्डन्स में खूब बारिश होगी। KKR और RCB परिणाम लाने के लिए पर्याप्त ओवर खेल पाएंगे या नहीं, यह कहना फिलहाल मुश्किल है।
Delhi HC Judge के घर में बेतहाशा Cash मिला! बहुत बड़ा एक्शन हुआ
LSG VS KKR Reschedule | एक मैच हुआ रिशेड्यूल
इसी बीच खबर यह भी है कि ईडन गार्डन्स में होने वाले एक मैच को पहले ही रिशेड्यूल किया जा रहा है। सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने पीटीआई को इसको लेकर जानकारी दी है कि 6 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाइट राइडर्स का घरेलू मैच गुवाहाटी में रिशेड्यूल किया जाना तय है क्योंकि पुलिस ने शहर में उस दिन ‘राम नवमी’ समारोह के कारण आईपीएल के लिए सिक्योरिटी प्रोवाइड करने में असमर्थता व्यक्त की है।