ED Raid George Soros News: जॉर्ज सोरोस के NGO में ईडी की रेड!

ED Raid George Soros NGO Bengaluru News: अमेरिकन कारोबारी जॉर्ज सोरोस के एनजीओ में प्रवर्तन निदेशालय ने रेड मार दी. George Soros के Bengaluru में संचालित एक NGO में यह छापा पड़ा है जिसका नाम ओपन सोरोस फाउंडेशन (Open Soros Foundation) है.

ED ने Open Soros Foundation Bengaluru और एमेनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तरों में छापा मारा है. ED के अधिकारीयों ने एमीनेस्टी और ह्यूमन राइट्स वाच (HRW) के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों के घरों की तलाशी भी ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार ED की कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन को लेकर हुई है.

गौरतलब है कि कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी के लोग संसद में यह आरोप लगा रहे थे कि जॉर्ज सोरोस, भारत विरोधी हैं और राहुल गांधी उन्ही के इशारों में चलते हैं. ये कहा जाता रहा है कि जॉर्ज सोरोस, कांग्रेस की मदद से भारत में दखअंदाजी करते हैं ताकि यह सरकार गिर जाए. खैर अब ED ने बेंगलुरु स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन, ओपन सोरोस फाउंडेशन (OSF) और एमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तरों पर ED ने छापा मारा है. छापे को लेकर OSF की तरफ से फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

मोदी को कहा था अलोकतांत्रिक

बता दें कि कई देशों की इकोनॉमी की लुटिया डुबोने वाले जॉर्ज सोरोस ने कई बार भारत के प्रधान मंत्री को लेकर अपनी भड़ास निकाली है.

Soros ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भी PM मोदी पर निशाना साधा था। सोरोस ने दोनों मौकों पर कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ बढ़ रहा है। George Soros ने एक बार पीएम मोदी को अलोकतांत्रिक भी कहा था. हालांकि पीएम मोदी पर सोरोस के कटाक्ष से ED की रेड का कोई कनेक्शन नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार ED की कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन को लेकर हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *