Site icon SHABD SANCHI

Chhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के भिलाई में ED ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया (ED arrested Chaitanya Baghel, son of former Chief Minister Bhupesh Baghel) है। जानकारी के मुताबिक यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी (Chhattisgarh liquor scam) लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। ED ने चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चैतन्य को 5 दिन की ED रिमांड पर भेज दिया है।

ED ने चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ED ने कोर्ट से चैतन्य की 5 दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अपने बेटे की जमानत के लिए आवेदन के कोर्ट पहुंचे। भूपेश बघेल, चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे

इसके पहले Bhupesh Baghel ने X पर पोस्ट कर लिखा- ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी (Adani) के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।

विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा- पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है।

ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।

Exit mobile version