Site icon SHABD SANCHI

ED ने ऐसा आरोप लगाया कि केजरीवाल का बाहर आना मुश्किल हो गया

Arvind Kejriwa: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर बड़ा आरोप लगाया है। ईडी ने अपनी पूरक चार्जशीट में कहा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ‘अपराध की कमाई’ के बारे में पूरी जानकारी थी और वह इसमें शामिल थे। चार्जशीट में केजरीवाल को ‘मुख्य साजिशकर्ता’ भी बताया गया है। दिल्ली की एक अदालत ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है। और केजरीवाल को 12 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का वारंट जारी किया गया है।

इंडिया टुडे के पास 209 पन्नों की इस चार्जशीट की कॉपी है। चार्जशीट में कहा गया है कि शराब नीति को लागू करने के लिए मिले 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से 45 करोड़ रुपये सीधे आम आदमी पार्टी (AAP) को दिए गए। आरोप है कि पार्टी ने इस पैसे का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में किया। और केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को इसकी पूरी जानकारी थी। कहा गया कि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संरक्षक हैं, इसलिए पार्टी की हर गतिविधि के लिए वही जिम्मेदार हैं। इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा और श्रेया चटर्जी की रिपोर्ट के मुताबिक, चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम 37वें आरोपी के तौर पर दर्ज है। वहीं, पूरी आम आदमी पार्टी को भी 38वें नंबर पर आरोपी के तौर पर लिखा गया है। यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रीय पार्टी का नाम कथित भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज किया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि अपराध से अर्जित आय की ‘मुख्य लाभार्थी’ आप है। इसलिए पार्टी भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 70 के तहत एक कंपनी के रूप में अपराध में शामिल है। ईडी का दावा है कि 45 करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन के सबूत देने के बावजूद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

AAP Leader join BJP : केजरीवाल सरकार पर संकट, आप के करतार सिंह ने ज्वाइन की भाजपा

ईडी ने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मनीष सिसोदिया के पूर्व सचिव सी अरविंद के बीच हुई चैट से पता चलता है कि उन्होंने जांच को गुमराह करने की कोशिश की। साथ ही दावा किया कि कई सबूत नष्ट किए गए। चार्जशीट में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल के ‘करीबी’ विनोद चौहान की हवाला कारोबारियों से सीधी बातचीत हुई थी।

यह भी बताया गया है कि विनोद चौहान गोवा चुनाव में हवाला के जरिए 25 करोड़ रुपये भेजने के लिए जिम्मेदार है। उसे इसी साल मई में ईडी ने गिरफ्तार किया था। हवाला के जरिए गोवा पहुंचने वाले पैसे का प्रबंधन चनप्रीत सिंह कर रहा था। चनप्रीत गोवा चुनाव के लिए पार्टी में फ्रीलांस के तौर पर काम कर रहा था। वह चैरिटी प्रोडक्शन का काम करता है।

अटल पेंशन योजना की राशि होगी डबल? जानिए किनको मिलेगा फायदा!

साथ ही ईडी को दिए गए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान को भी चार्जशीट में दर्ज किया गया है। इसमें केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि विजय नायर (आप के संचार प्रभारी) दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज के साथ काम करते हैं, उनके साथ नहीं। इस मामले में नायर भी आरोपी हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दुर्गेश पाठक गोवा चुनाव के प्रभारी थे और उन्होंने ही फंड का प्रबंधन किया था। मुख्यमंत्री का कहना है कि फंडिंग से जुड़े फैसले में उनकी कोई भूमिका नहीं है और कोई रिश्वत नहीं ली गई। 10 जुलाई को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली हाईकोर्ट में उनकी जमानत रद्द करने की ईडी की याचिका का विरोध किया था। और कहा था कि जांच एजेंसी ने उन्हें ‘झूठी मनगढ़ंत कहानी’ में फंसाया है और उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध है। हाईकोर्ट में जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच अब 15 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगी। केजरीवाल के जवाब पर ईडी से जवाब मांगा गया है।

Also Read: https://youtu.be/_GeeVAHRcJQ?si=KLKDn7jkLqtYKbYk

Exit mobile version