जिस तरीके से इस पड़ोसी मुल्क की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है उससे इस देश के हाथ में कटोरा जल्द मिल जाएगा
बात बात पर एटम बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ( PAKISTAN ECONOMY) बद से बदतर हो गई है। पाकिस्तान का आम बजट भी पेश होना है। इससे पहले हुए इकनॉमिक सर्वे ने इस मुल्क की पोल खोलकर रख दी है। समय समय पर दुनिया पाकिस्तान की तंगहाली देखती आई है। अब जारी रिपोर्ट ने उसकी इकनॉमिक ग्रोथ की कलई खोल दी है।
बजट पेश करने से पहले आर्थिक सर्वे किया
पाकिस्तान का बजट पेश होने से पहले इस रिपोर्ट ने आयना दिखाया है। जिस तरीके से इस पड़ोसी मुल्क की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है उससे इस देश के हाथ में कटोरा जल्द मिल जाएगा। साल 2023-24 में टारगेट की बात करें तो इससे में भी वो पिछड़ गया। इसमे वो अपने लक्ष्य से 2.38 फीसदी कम दर से आगे बढ़ा। जबकि उसको अपना दर 3.5 फीसदी रखना था। पाकिस्तानी सरकार द्वारा बजट पेश करने से पहले आर्थिक सर्वे किया गया था।
पूरी रिपोर्ट को वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने रखी
संक्षेप में सर्वे की रिपोर्ट की अगर हम बात करें तो वो चिंताजनक है। जुलाई 2023 से जून 2024 के दौरान पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 2.38 फीसदी की दर से बढ़ी है। इस पूरी रिपोर्ट को खुद वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने जनता के सामने रखा है।
अनुमानित लक्ष्य 3.5 फीसदी से कम
वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तविक जीडीपी लक्ष्य से कम जरुर रही है। इसके बावजूद सरकार के विवेकपूर्ण नीति प्रबंधन और क्रमिक आर्थिक सुधारों के कारण सकारात्मक दायरे में आई। तो वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी की निगेरिटव ग्रोथ रही थी। पाकिस्तान की यह ग्रोथ निवर्तमान वर्ष के लिए अनुमानित लक्ष्य 3.5 फीसदी से कम है। जो कि सरकार इसे हासिल करने में पूरी तरह नाकाम रही है। जिसके फलस्वरूप मुख्य वजह उद्योगों और सेवा क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन रहा।