EC on EVM Hack : Elon Musk के दावे पर अखिलेश यादव ने EVM पर उठाया सवाल, आज चुनाव आयोग की पीसी

EC on EVM Hack : लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बन चुकी है। इसी के साथ चुनाव आयोग भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर निश्चिन्त हो गया था। मगर टेस्ला के मालिक एलन मस्क के EVM में गड़बड़ी को लेकर बयान देने पर भारतीय राजनीति में फिर पारा चढ़ गया है। EVM पर अखिलेश यादव से लेकर राहुल गाँधी तक चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र के EVM मामले को लेकर चुनाव आयोग ने आज शाम प्रेस कांफ्रेंस का ऐलान किया है।

हैक होगा सकती है EVM – एलन मस्क

एक बार फिर EVM में धांधली को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने खड़े हो गए हैं। EVM को लेकर जन्मा विवाद एलन मस्क और पूर्व केंद्रीय मंत्री के बीच बहस के कारण शुरू हुआ। दरअसल, एलन मस्क ने कहा कि चुनावों में EVM का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इसके हैक होने की संभावना है। एलन मस्क के इस बयान ने भारत में सियासी युद्ध छेड़ दिया। एलन मस्क के इस बयान पर भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आरोप गलत है।

Elon Musk ने पोस्ट में लिखा था, “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर दिया जाना चाहिए क्योंकि मानव या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम अभी भी बहुत अधिक है।” (अनुवादित संदेश)

EVM का इस्तेमाल बंद हो – अखिलेश यादव

एलन मस्क के इस बयान के बाद EVM की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होगा गया। जिसके बाद शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ EVM को लेकर दर्ज मामले में भी सियासत गर्म हो गई। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी EVM के दुरुपयोग की बात कही। उन्होंने कहा, “टेक्नोलॉजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें।” उन्होंने चुनाव आयोग से आगामी चुनावों को बैलेट पेपर से संपन्न कराने की मांग की है।

Also Read : Uddhav Thackeray on MVA : बागियों की वापसी पर उद्धव ने लगाई रोक, MVA लड़ेगा विधानसभा चुनाव

राहुल गाँधी ने EVM को कहा ‘ब्लैक बॉक्स’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग (EC on EVM Hack) की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा, “भारत में EVM एक ‘ब्लैक बॉक्स’ है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं। जब संस्थानों में जवाबदेही की कमी हो जाती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है।”

क्या था मामला ? (EC on EVM Hack)

मुंबई में EVM रूम के अंदर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के आरोप में शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार की गिरफ्तारी हुई। मुंबई पुलिस को मतदान कर्मियों द्वारा चुनाव प्रभावित करने की शिकायतें मिली थी। पुलिस का आरोप है कि मतदान कर्मी ने वोटिंग रूम में डाटा संरक्षित मोबाइल सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार को इस्तेमाल के लिए दिया गया था। जाँच में सामने आया कि शाम 6 बजे तक मोबाइल वापस नहीं लिया गया। यानी जब तक मतदान जारी रहा तब तक मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया गया।

विपक्ष के आरोप पर EC की प्रेस वार्ता (EC on EVM Hack)

इस मामले को लेकर विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग की सरकार के प्रति भूमिका पर आरोप लगाया है। इस बीच चुनाव आयोग ने भी ऐलान किया है कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई मामले में बात करेंगे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मतगणना से पहले प्रेस वार्ता की थी। जिसमें आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष संपन्न कराने की बात कही थी। हालांकि मतगणना से पहले ही प्रेस वार्ता में चुनाव आयोग ने एनडीए सरकार की जीत का भी संकेत दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *