Earthquake : भूकंप के झटको से दहला दिल्ली -एनसीआर, पाकिस्तान था केंद्र।

Earthquake : बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर में भी महसूस किए गए। भूकंप दोपहर 12:58 बजे आया। इसका केंद्र पाकिस्तान में था और इसकी गहराई 33 किलोमीटर थी।

भूकंप क्यों आता है?

भूकंप तभी आता है जब उस जगह के ठीक नीचे मौजूद प्लेटों में हलचल होती है। इस हलचल की वजह से ऊर्जा बाहर निकलती है। जमीन के नीचे रहने वाली सात प्लेटें लगातार घूमती रहती हैं। जिस जगह ये ज्यादा टकराती हैं उसे फॉल्ट लाइन कहते हैं। इन प्लेटों के बार-बार टकराने की वजह से इनके कोने मुड़ जाते हैं। दबाव बढ़ने पर प्लेटें टूट जाती हैं। इसके नीचे मौजूद ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोज लेती है और यही उथल-पुथल भूकंप का कारण बनती है।

भूकंप के खतरे को देखते हुए देश के इलाकों को सिस्मिक जोन में बांटा गया है। Earthquake

भूगर्भशास्त्रियों ने भूकंप के खतरे को देखते हुए देश को भूकंपीय क्षेत्रों में विभाजित किया है। जोन 2 में सबसे कम खतरा है और जोन 5 में सबसे ज्यादा खतरा है। दिल्ली जोन 4 में है, यहां रिक्टर स्केल पर 6 से अधिक की तीव्रता का भूकंप भारी तबाही मचा सकता है। जोन 4 में मुंबई और दिल्ली जैसे शहर शामिल हैं। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पश्चिमी गुजरात, उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाके और बिहार-नेपाल सीमावर्ती इलाके इसमें शामिल हैं। यहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है।

भूकंप से कैसे बचें?

1 – भूकंप आने पर ऑफिस या बंद बिल्डिंग से बाहर निकलकर सड़क या खुली जगह पर खड़े हो जाएं। लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

2 – घर में गैस सिलेंडर और बिजली का मेन स्विच हटा दें।

3 – न तो गाड़ी चलाएं और न ही वाहनों में यात्रा करें।

4 – कहीं भी सुरक्षित और ढकी हुई जगह पर खड़े हों।

5 – किसी भी गहरी जगह, कुएं, तालाब, नदी, समुद्र और कमजोर और पुराने घर के पास न खड़े हों।

Read Also : http://US Presidential Election: बहस में डोनॉल्ट ट्रम्प पर भारी पड़ी भारतीय मूल की कमला हैरिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *