सिंगरौली। गुरूवार की दोपहर एमपी के सिंगरौली में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के रिक्टर स्केल पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी है। भूकंप का केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा है। खबरों के तहत गुरूवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे धरती में कंपन हुआ है। पहले तो लोग इसे सामान्य समझते रहे, लेकिन कंपन को जब वे भूकंप समझे तो तत्काल घर एवं कार्यालयों से बाहर निकल आए, हांलाकि अधिकतर लोगो को कंपन ज्यादा समझ में नही आया। ज्ञात हो कि सिंगरौली में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे है। इसके पूर्व भी 17 फरवरी को यहां भूंकप के झटके आए थें। 40 दिन बाद ही दूसरी बार सिंगरौली की धरती में कंपन होने से यहां के लोगो का चितिंत होना लॉजिब है।
यूपी-छत्तीसगढ़ में भी झटके
भूकंप के झटके एमपी के सिंगरौली तक सीमित नही रहे बल्कि इसके आसपास के क्षेत्रों में भी छटके महसूस किए गए है। सिंगरौली जिले से लगे हुए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस तीव्रता के भूकंप में नुकसानी कंम होने की संभावना रहती है, वही सिंगरौली जिला प्रशासन के अनुसार भूकंप से किसी भी तरह के जनहानि की कोई जानकारी अभी तक सामने नही आई है।