Site icon SHABD SANCHI

पेट दर्दसे परेशान शख्स डॉक्टर के पास गया, ऑपरेशन हुआ तो पेट से इयरफोन, राखी और सेफ्टी पिन जैसी 100 चीज़ें निकलीं

Pica Disorder Case Punjab

Pica Disorder Case Punjab

पंजाब के मोगा में मौजूद मेडिसिटी हॉस्पिटल में एक शख्स के पेट का ऑपरेशन हुआ और डॉक्टर्स ने जो-जो चीज़ें निकालीं वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे

पंजाब के मोगा शहर में 40 साल का व्यक्ति पेट दर्द की समस्या के साथ अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर से बताया कि कुछ दिन से उसे पेट दर्द और उल्टी की समस्या है। X–RAY टेस्ट किया गया, जब रिपोर्ट सामने आई तो डॉक्टर हैरान रह गए. 3 घंटे चली सर्जरी के बाद उस शख्स के पेट से जो निकला वो देखकर डॉक्टर दंग रह गए. बता दें कि उस व्यक्ति के पेट के अंदर से डॉक्टर्स ने स्क्रू, नट-बोल्ट, राखी, सेफ्टी पिन, सिक्के, कीलें, यहां तक की इयरफोन जैसी 100 चीज़ें निकालीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना पंजाब के मोगा के मेडिसिटी स्पेशलिटी अस्पताल की है। 26 सितंबर को कुलदीप सिंह नाम का एक शख्स पेट दर्द और उल्टी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा। कुलदीप ने डॉक्टर को बताया कि उसे 2 साल से रुक-रुक कर पेट दर्द हो रहा है। अस्पताल के डायरेक्टर, डॉक्टर अजमेर सिंह कालरा ने बताया कि कुलदीप का पहले X–RAY किया गया, रिपोर्ट में उसके पेट के अंदर लॉकेट, चेन, नट, बोल्ट और इयरफोन जैसी कई मेटल की चीज़ें मिलीं इसके बाद ऑपरेशन किया गया।

ये सब चीज़ें खाता ही क्यों था?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह सर्जरी अनूप होंडा और गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर विश्वनुर कालरा ने की. उन्होंने बताया कि कुलदीप पिका डिसऑर्डर (Pica Disorder) से पीड़ित था। पिका खाने-पीने से जुड़ा एक डिसऑर्डर है जिसमें व्यक्ति ऐसी चीज़ें खाने लगता है जिसे आमतौर पर खाने लायक नहीं माना जाता है.

डॉक्टर्स का कहना है कि नुकीली चीज़ें खाने से कुलदीप के पेट में घाव हो गए हैं। सर्जरी सफल रही है, लेकिन अभी भी मरीज वेंटिलेटर पर है. उसकी हालत गंभीर है। कुलदीप के परिजनों का कहना है कि वह 2 साल से पेट दर्द की समस्या से परेशान था, रात-रात भर सोता नहीं था। कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन कोई असर नहीं हुआ। यह सब चीज़ें उसके पेट में कैसे गईं इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। परिवार के अनुसार कुलदीप मानसिक रूप से कमजोर है.

Exit mobile version