Credit Card का उपयोग कर मुफ्त में कमायें लाखों, जान लो तरीका!

Earn money from credit card: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर Reward Points मिलते हैं. इस बात को हर क्रेडिट कार्ड यूजर जानता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर कोई साल भर में लाखों कमा ले यह तो सुनने में नहीं मिलता है. लेकिन आज आपको कुछ ऐसा ही किस्सा सुनाने वाले हैं पुणे के डेटा एनालिस्ट सूरज कुमार तलरेजा का जिन्होंने इसी जरिए कमाई की है. उन्होंने साल भर तक क्रेडिट कार्ड का योजनाबद्ध तरीके से बखूबी इस्तेमाल किया और रिवार्ड प्वाइंट्स से दो लाख रुपये कमा लिए.

आखिर ऐसा क्या करते हैं सूरज कुमार

सूरज कुमार पहले स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में काम करते थे. इस समय वे पुणे स्थित फर्म V Square Systems के साथ जुड़े हुए हैं. उनके पास HDFC BizBlack और Infinia क्रेडिट कार्ड हैं. इन्हीं क्रेडिट कार्ड से उन्होंने एक साल में 2 लाख रुपये के रिवॉर्ड पॉइंट कमा लिए.

जानिए कैसे हुई कमाई

गौरतलब है सूरज ने बीते 6 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया और उन्होंने लिखा मैंने सिर्फ 1 साल में अपने HDFC BizBlack और Infinia कार्ड का इस्तेमाल करके 2,00,000 रिवॉर्ड पॉइंट कमाए, जिनकी कीमत 2,00,000 रुपये है. मैंने ज्यादा खर्च नहीं किया. बस स्मार्ट प्लानिंग की. यह उन लोगों के लिए है जो क्रेडिट कार्ड में महारत हासिल करना चाहते हैं.

क्या है रणनीति?

दरअसल उन्होंने GST और Tax पेमेंट की अपनी रणनीति का भी खुलासा किया है. जी हां वे GST और एडवांस टैक्स का भुगतान BizBlack Card से करते हैं. इस कार्ड से इस तरह का पेमेंट करने पर 5X रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं. आगे बताते हैं कि उन्हें हर महीने 7,500 बोनस प्वाइंट मिल सकते हैं. और अगर बात साल में तो 90 हजार बोनस पॉइंट मिल सकते हैं. बेस पॉइंट मिलाकर यह 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो सकती है. इसका मतलब है कि आप टैक्स भरके भी पैसे बचा सकते हैं.

दूसरे वाले कार्ड से भी कमाई

अब बात आती है HDFC Infinia Credit Card की तो उन्होंने बताया कि Infinia सिर्फ एक प्रीमियम लाइफस्टाइल कार्ड नहीं है, बल्कि यह रिवॉर्ड देने वाली मशीन है. अगर आप इसे SmartBuy और GYFTR वाउचर के साथ इस्तेमाल करते हैं तो बहुत फायदा होता है.

उन्होंने बताया कि SmartBuy और GYFTR उनका पावर कॉम्बो है. वे Infinia कार्ड का इस्तेमाल Myntra, Pharmeasy और Blinkit/Swiggy Instamart के वाउचर खरीदने के लिए करते हैं. Myntra वाउचर (5X पॉइंट) खासकर Gold Coin खरीदी के समय (8 फीसदी की छूट), Pharmeasy वाउचर (10X पॉइंट) बेबी प्रोडक्ट्स के लिए और Blinkit/Swiggy Instamart वाउचर (5X पॉइंट) किराने का सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

डबल से ज्यादा फायदा

सूरज बताते हैं कि Myntra से उन्हें दोगुना प्रॉफिट हुआ. जी हां हाल ही में Myntra पर Gold Coin खरीदी पर 8% की छूट थी. और सूरज ने SmartBuy के माध्यम से Myntra वाउचर खरीदे (5X पॉइंट). फिर उन वाउचर का इस्तेमाल गोल्ड कॉइन खरीदने के लिए किया. इससे उन्हें पॉइंट भी मिले और गोल्ड कॉइन पर डिस्काउंट भी मिला. इस तरह उन्होंने इन्वेस्टमेंट भी की और रिवॉर्ड भी कमाए। सूरज का कहना है. यह क्रेडिट कार्ड का नेक्स्ट-लेवल इस्तेमाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *