Site icon SHABD SANCHI

Share Market से पैसा नहीं बन रहा जानें कहाँ हो रही है Mistake, यह Trick जान गए तो पक्का बनेगा पैसा!

Earn Money from Share Market: आज के दौर में शेयर बाजार में बहुत से लोग ऐसे हैं जो सिर्फ नुकसान ही करते हैं ऐसे में यह तो पक्की बात है की वो नए हैं या सही तरीका उन्हें निवेश का नहीं पता है. ट्रेडिंग में सफलता तब मिलती है जब आप अपने फैसले सही जानकारी और बाजार के ट्रेंड को देखकर लेते हैं. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि आपके फैसलों पर आपका इमोशन हावी हो जाता हैं जैसे- डर, लालच या जल्दबाजी में मुनाफा कमाने की चाह. अगर आप चाहें तो इन इमोशन्स को काबू में रखकर बेहतर ट्रेडिंग कर सकते हैं.

Imotion पर रखें कंट्रोल

गौर करने वाली बात है कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग सिर्फ इस बात से तय नहीं होती कि आप स्क्रीन के सामने कितने शांत दिखते हैं. असली सफलता तब मिलती है जब आप अंदर से भी संतुलित रहते हैं और अपने बनाए हुए प्लान पर भरोसा करते हैं. अक्सर यह गलती होती है की आप डर के कारण जल्दी में अपनी पोजिशन को खत्म कर देते हैं या लालच में आकर देरी से फैसला लेते हैं इन्हीं दोनों बातों का मार्केट में बेहद महत्व है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी ट्रेडिंग लगातार बेहतर हो, तो सबसे पहले अपनी इमोशन्स को समझें और कंट्रोल में रखें.

ट्रेडिंग करते वक़्त, हमेशा लगता है कि आप सही फैसला ले रहे हैं, लेकिन आपकी इस सोच पर आपके इमोशन का असर होता है. ऐसे में बिना सोचे-समझे लिए गए फैसले बाद में नुकसान दे सकते हैं. आइए कुछ ऐसी आम गलतियों को जानें जो अक्सर ट्रेडिंग में होती हैं.

अधिक मुनाफा की चाहत और नुकसान का डर

अक्सर यह डर बना रहता है कि, अगर आपने अभी ट्रेड खत्म किया तो नुकसान हो जाएगा, और फ़िर आप उस पोजीशन को बनाए रखते हैं, चाहे उसमें लगातार नुकसान हो रहा हो. आप हमेशा सिर्फ यह सोचते हैं कि शायद कुछ समय में नुकसान रिकवर हो जाए. लेकिन ऐसा करने से नुकसान और बढ़ सकता है. साथ ही कई बार आपको फायदा मिल रहा होता है और आपको लगता है की आगे और मुनाफा मिलेगा ऐसे में आप पोजिशन को आगे बनाए रखते हैं. तो आपके मुनाफे वाली पोजिशन भी नुकसान में पहुँच जाती है.

अति आत्मविश्वास

अगर आप सोचते हैं कि आप हर बार सही साबित होंगे, तो आप कई बार लापरवाही में बड़े ट्रेड लेते हैं. ऐसा आत्मविश्वास आपको गलत दिशा में ले जा सकता है और आपकी गलतियों से सीखने की क्षमता को भी कम कर देता है.

भीड़ के पीछे मत भागिये

अक्सर किसी की भी राय आप लेकर या बाजार में जो बाकी के लोग शेयर को खरीद रहे हैं, तो आप भी बिना सोचे वही करते हैं. आप यह नहीं सोचते कि वो ट्रेड आपके लिए सही है या नहीं. इस वजह से आप गलत समय पर खरीदी या बिक्री कर सकते हैं.

ताजा खबरों पर रखें नज़र

एक आदत आपकी यह भी नुकसान कराती है की अगर आपने एक बार मुनाफा कमा लिया है, तो आप सोच सकते हैं कि अब हर ट्रेड में फायदे होंगे और ज्यादा जोखिम ले लेते हैं. वहीं, अगर आपको हाल ही में नुकसान हुआ है, तो आप डर के मारे कोई ट्रेड लेना ही बंद कर देते हैं. ये दोनों ही सोच गलत फैसलों की वजह बनती हैं.

चौतरफा जानकारी निकालते रहना

कई बार आप कहीं भी किसी गैर भरोसेमंद साइट के जरिए अगर किसी शेयर की जानकारी निकालते हैं तो हो सकता है की आपके काम की जानकारी न मिलकर गलत जानकारी मिल जाए, ऐसे में आप उस गलत जानकारी के भरोसे ट्रेड ले लेते हैं और नुकसान हो जाता है इसलिए आप एक जानकारी को कई जगह से निकाल कर देखें फिर ट्रेड करें.

Exit mobile version