E-summon system started in all police stations of Mauganj district: मऊगंज जिले में पुलिस कार्यप्रणाली को डिजिटल बनाने के लिए सभी थानों में ई-समन प्रणाली शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देश पर यह पहल की गई है। इसके लिए सभी थानों के ऑपरेटर, समन वारंट मुंशी और मददगारों की विशेष बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को दोपहर आयोजित की गई। जिसमें ऑनलाइन समन-वारंट और CCTNS अपडेट की समीक्षा की गई। साथ ही पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन की प्रविष्टियां भी देखी गईं।
नई व्यवस्था के तहत अब कोर्ट से थानों तक समन और वारंट इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजे जाएंगे। पुलिस डिजिटल माध्यम से ई-समन की तामील करा सकेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि ई-समन प्रणाली डिजिटल पोर्टल आधारित सेवा है। पहले समन और वारंट की तामील में कई दिन लगते थे। अब इस नई व्यवस्था के लागू होने से न्यायालय की सुनवाई में अनावश्यक देरी नहीं होगी।