Site icon SHABD SANCHI

करोड़ो नागरिको के लिए बड़ी खबर, E-Shram Portal पर 17 अप्रैल तक कर सकते हैं Registration

E Shram Portal Registration

E Shram Portal Registration

E Shram Portal Registration | देश के करोडो श्रमिकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार संगठित और असंगठित क्षेत्रों के साथ-साथ गिग / प्लेटफार्म वर्कस श्रमिकों सहित सभी श्रेणियों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कई काम कर रही है। इस दिशा में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी वितरण के लिए डेटाबेस E-Shram Portal के माध्यम से तैयार किया जा रहा है।

इसी बीच मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा भी गिग / प्लेटफार्म वर्कस की सामाजिक सुरक्षा लक्षित करते हुए इस श्रेणी के श्रमिकों को संबल योजना से जोड़ा गया है। भारत सरकार ने केन्द्रीय बजट 2025-26 में गिग / प्लेटफार्म वर्कस को कवर करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: Kanhaiya Kumar ने PM Modi को दी गाली, कहा आतंकी

इसके अलावा उन्हें ई- श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा और पहचान पत्र प्रदान किये जायेंगे। गिग / प्लेटफार्म वर्कस के ई- श्रम पोर्टल तथा संबल पोर्टल पर पंजीयन हेतु 17 अप्रैल 2025 तक विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। ई श्रम का पंजीयन आनलाइन लिंक https://register.eshram.gov.in/#/user/platform-worker-registration के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

इसमें श्रमिक का आधार कार्ड, एक्टिव आधार में लिंक मोबाइल नंबर व बैंक खाते की जानकारी अपडेट कर किया जा सकता है अथवा किसी भी सी.एस.सी. सेन्टर पर उपस्थित होकर पंजीयन कराया जा सकता है। संबल योजना के पंजीयन हेतु किसी भी एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क से आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: होंडा ने CB300R को रिकॉल किया, हेडलाइट में खराबी की वजह से एक्शन

गिग / प्लेटफार्म वर्कस जैसे जोमेटो, स्वीगी, ईंट श्योर, फूड पांडा, अमेजोन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट, ग्रोफर, जेप्टों,ब्लिंकिट, बेस्ट प्राईस, मेट्रो, डी-मार्ट, ओला, उबर, जुगनू, रेपिडो आदि में कार्य करने वाले ऐसे कर्मचारी जो कम्पनी में नियमित कर्मचारी नहीं है से अपील की गई है कि वे अपना पंजीयन ई- श्रम पोर्टल पर तत्काल कराकर योजना का लाभ उठाये।

Exit mobile version