Ather Energy, E-Scooter: आज कल अक्सर रोड एक्सीडेंट की खबरे सामने आती हैं, अक्सर ये एक्सीडेंट ख़राब रोड और रोड पर बने ब्रेकर और गड्ढों की वजह से होते हैं और ये एक्सीडेंट तक़रीबन रात के समय में ज्यादा होते हैं क्यूंकि रात के अँधेरे में ख़राब सड़क और गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं. लेकिन इस समस्या का समाधान हो गया है. क्यूंकि अब आपके पास एक ऐसी स्कूटर आने वाली है जो आपको ख़राब सड़क और गड्ढों के बारे में पहले ही अलर्ट क्र देगी। जी हाँ एनर्जी (Ather Energy) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में एक खास फीचर लॉन्च किया है, जो खराब सड़कों और गड्ढों (Potholes) से पहले आपको सतर्क करेगा। साथ ही, कंपनी ने अपने नए स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Sports Electric Scooter) रिडक्स (Ridux) का कॉन्सेप्ट भी दिखाया है। ये दोनों खबरें इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर्स के लिए बड़ी सौगात हैं। आइए, इसे आसान भाषा में समझते हैं।
पॉटहोल अलर्ट फीचर (Pothole Alert Feature): सड़क पर सुरक्षा बढ़ाएगा
एथर ने अपने नए एथरस्टैक 7.0 सॉफ्टवेयर (Atherstack 7.0) में पॉटहोल अलर्ट फीचर जोड़ा है। ये फीचर स्कूटर की स्क्रीन पर आपको पहले से बता देगा कि आगे सड़क खराब है या गड्ढा है। इससे आप सावधानी से गाड़ी चला सकते हैं और हादसों से बच सकते हैं। ये फीचर खास तौर पर भारतीय सड़कों के लिए बनाया गया है, जहां गड्ढे और खराब रास्ते आम हैं।
कैसे काम करता है Pothole alert feature और Redux Concept का स्मार्ट सिस्टम ?
ये स्मार्ट सिस्टम (Smart System) सेंसर और मैप डेटा (Map Data) का इस्तेमाल करता है। जैसे ही स्कूटर को पता चलता है कि आगे गड्ढा या खराब सड़क है, वो तुरंत डिस्प्ले पर अलर्ट (Alert) दिखाता है। ये फीचर एथर के मौजूदा मॉडल्स जैसे 450X और रिज्टा (Rizta) में ओटीए अपडेट (OTA Update) के जरिए आएगा। यानी आपको स्कूटर को सर्विस सेंटर ले जाने की जरूरत नहीं, ये अपडेट अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा। इस फीचर से राइडर को पहले से सावधान होने का मौका मिलेगा, जिससे राइडिंग (Riding) ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होगी।
Ridux Concept स्पोर्टी और स्टाइलिश स्कूटर
एथर ने अपने नए EL प्लेटफॉर्म (EL Platform) पर आधारित रिडक्स कॉन्सेप्ट को भी पेश किया है। ये एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Sports Electric Scooter) है, जो दिखने में शानदार और रफ्तार में तेज होगा। कंपनी ने इसे एथर कम्युनिटी डे 2025 (Ather Community Day 2025) में दिखाया। रिडक्स अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है। इसका प्रोडक्शन वर्जन (Production Version) 2026 में, शायद दिवाली के आसपास, लॉन्च हो सकता है।