Site icon SHABD SANCHI

रीवा के संजय गांधी अस्पताल ने रचा इतिहास, MP का पहला सरकारी अस्पताल बना जहां लागू हुई …

SGMH Rewa

SGMH Rewa

E-office system fully implemented at Sanjay Gandhi Hospital Rewa: रीवा के संजय गांधी अस्पताल ने मध्यप्रदेश के सरकारी चिकित्सालयों में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है, जहां ई-ऑफिस प्रणाली को पूरी तरह लागू कर दिया गया है। इस कदम से अस्पताल की कार्यप्रणाली डिजिटल, पारदर्शी और कागज रहित हो गई है। राज्य शासन के निर्देशों के तहत सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस लागू करने की प्रक्रिया चल रही थी। संजय गांधी अस्पताल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर इस प्रणाली को तेजी से लागू किया।

इसे भी पढ़ें : Rewa News : पत्नी के प्रेम प्रसंग से तंग पति की अनोखी मांग, बोला- ‘प्रेमी के साथ करा दो…

अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा ने बताया कि यह उपलब्धि संजय गांधी अस्पताल को प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में अग्रणी बनाती है। ई-ऑफिस भारत सरकार की एक आधुनिक डिजिटल प्रणाली है, जिसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने विकसित किया है। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों को पेपरलेस, तेज, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना है। इस प्रणाली से फाइलें खोने का खतरा खत्म होगा, कार्यों की निगरानी आसान होगी और फाइलों के निपटारे में देरी कम होगी। डिजिटल सिग्नेचर और पासवर्ड प्रोटेक्शन से डेटा सुरक्षित रहेगा।

अधीक्षक राहुल मिश्रा ने कहा कि ई-ऑफिस से अस्पताल की कार्यप्रणाली पारदर्शी और जवाबदेह होगी, जिससे मनमानी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। यह प्रणाली इको-फ्रेंडली भी है, क्योंकि कागज की बचत से पेड़ों की कटाई कम होगी। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत लागू इस प्रणाली से कहीं से भी ऑनलाइन कार्य संभव होगा, जिससे कामकाज तेज और सरल होगा। संजय गांधी अस्पताल की इस पहल को भोपाल और जिला प्रशासन से भी सहयोग मिला।

Exit mobile version