DUSU Election 2025 Kya Cancel Hoga, DUSU Election 2025 High Court News | छात्र राजनीति का अपना ही रूतबा होता है, और कॉलेज से शुरू होने वाली राजनीति, क्षेत्र की राजनीति, राज्य और फिर देश के राजनीति की दिशा और दशा तय करती है। यही वजह है कि कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों में छात्र संघ के चुनाव को लेकर बेहद एक्टिवता रहती है।
हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली विश्वविद्यायल छात्र संघ अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नया विवाद सामने आया है। जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव को निरस्त करने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू कर दिया है। कोर्ट ने इसके लिए नोटिस जारी किया है और अगली सुनवाई के लिए 16 दिसंबर डेट घोषित किया है।
पूर्व अध्यक्ष ने लगाई है याचिका
चुनाव रद्द करने वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री ने लगाई है। उन्होने आरोप लगाया है कि 18 सितंबर को हुए चुनाव और वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई थी, इस याचिका को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त को निर्देश दिया है कि चुनाव में इस्तेमाल हुई ईवीएम को सुरक्षित रखा जाए। कोर्ट ने सुनवाई के लिए जो 16 दिसंबर की डेट दिया है अब इस पर सभी की नजरें टिकी है।
विश्वविद्यायल ने किया विरोध
दिल्ली विश्वविद्यायल ने चुनाव रद्द करने की मांग का विरोध किया है, डीयूएसय चुनाव का रिजल्ट जारी होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की खंडपीठ ने आर्यन मान और कुणाल चौधरी को नोटिस जारी किया था, इन्हें यह नोटिस चुनाव की निर्धारित गाइडलाइंस का पालन न करने को लेकर जारी किया गया था. अब इस मामले लेकर अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी।
18 सितंबर को हुआ था चुनाव
दिल्ली विश्वविद्यायल छात्र संघ के चुनाव 18 सितंबर को पूरे हुए थे. इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आर्यन मान ने जीत दर्ज किया था।. एनएसयूआई के राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष चुने गए थें। सेक्रेटरी पद पर कुणाल चौधरी तो जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर एबीव्हीपी की दीपिका झा ने जीत हासिल किया है।
इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव में तकरीबन 39 प्रतिशत मतदान हुआ. तो ट्रैफिक पुलिस ने भी जमकर कार्रवाई किया है। कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में नियमों की अनदेखी को लेकर करीब 6,000 चालान काटे हैं।